Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ला की ऑटो पॉयलट कार से 2 नई दुर्घटना आई सामने, NHTSA ने जारी की रिपोर्ट

    Auto pilot Car NHTSA ऑटो पॉयलट से जुड़े तमाम क्रैश से जुड़े हुए दुर्घटनाओं का रिव्यू कर रहा है इसके लिए विभाग विभिन्न वाहन निर्माण कंपनियों से डेटा कलेक्ट कर रही है ताकि तह तक जाने में आसानी रहे।

    By Atul YadavEdited By: Updated: Wed, 16 Nov 2022 12:26 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका की राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन ने जारी की रिपोर्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेल्सा एक बार फिर से सुर्खियों में है। क्योंकि अमेरिका सरकार ने 15 अक्टूबर को एक आंकड़ा जारी किया, जिसमें टेस्ला की ऑटोमैटिक कारें (मॉडल 3) से 2 नई दुर्घटनाओं की बात सामने आई है। इससे पहले भी ड्राइवर लेस गाड़ियों से होने वाली एक्सिडेंट के कई मामले सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) जून में रिपोर्ट पर वाहन निर्माताओं द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा को जारी करना शुरू कर दिया है, जिसमें टेस्ला जैसे तमाम एडास पर चलने वाली ऑटो पॉयलट गाड़ियों का जिक्र किया गया है।

    न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, NHTSA ऑटो पॉयलट से जुड़े तमाम क्रैश से जुड़े हुए दुर्घटनाओं का रिव्यू कर रहा है, इसके लिए विभाग विभिन्न वाहन निर्माण कंपनियों से डेटा कलेक्ट कर रही है ताकि तह तक जाने में आसानी रहे। आपको जानकारी के लिए बता दें, NHTSA ने पिछले साल 2021 में एक आदेश जारी किया था, जिसमें उन्होंने सभी वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों से उन रिपोर्ट्स की मांग की थी, जिनके गाड़ियां क्रैश हुईं थी, इसमें ऑटोपॉयलट वाली गाड़ियों तो भी शामिल किया गया था।

    टेस्ला कार से हुई सबसे अधिक दुर्घटना

    जुलाई 2021 के बाद से रिपोर्ट की गई 18 घातक दुर्घटनाओं में से एडास फीचर्स से लैस लगभग सभी गाड़ियां टेस्ला की रिपोर्ट की गई है। अमेरिका में टेस्ला का काफी क्रेज है, वहीं टेस्ला की सबसे अधिक गाड़ियों की बिक्री की जाती हैं।

    यह भी पढ़ें

    क्यों खरीदी जाए Mahindra XUV300 TurboSport एसयूवी, इंजन और पावर के मामले में कैसे है बेस मॉडल से बेहतर

    क्यों खरीदी जाए Mahindra XUV300 TurboSport एसयूवी, इंजन और पावर के मामले में कैसे है बेस मॉडल से बेहतर