Honda Elevate EV को 2026 तक किया जाएगा पेश, जानिए क्या है कंपनी की तैयारी
Honda Cars India के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कथित तौर पर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कार निर्माता होंडा एलिवेट के बैटरी-इलेक्ट्रिक संस्करण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। हालांकि उन्होंने होंडा एलिवेट ईवी के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है। Honda Cars India 2026 तक अपनी ऑल न्यू Elevate SUV का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Cars India 2026 तक अपनी ऑल न्यू Elevate SUV का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ऑटोमेकर ने सोमवार को होंडा एलिवेट एसयूवी की कीमत की घोषणा की है, जो 10.99 लाख रुपये और 15.99 लाख की रेंज में उपलब्ध है।
इसके बाद अब ऑटोमेकर इस कार का एक प्योर इलेक्ट्रिक वर्जन लाने का लक्ष्य बना रहा है, जो अगले तीन वर्षों के भीतर आ जाएगी। आइए, इससे संबंधित सारी चीजों के बारे में जान लेते हैं।
Honda Elevate EV को लेकर ये है तैयारी
Honda Cars India के अध्यक्ष और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कथित तौर पर पीटीआई से बात करते हुए कहा कि कार निर्माता होंडा एलिवेट के बैटरी-इलेक्ट्रिक संस्करण पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। हालांकि, उन्होंने होंडा एलिवेट ईवी के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी है।
इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि होंडा ने अभी तक तेजी से उभरते भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में प्रवेश नहीं किया है और एलिवेट को उपभोक्ताओं से मजबूत प्रतिक्रिया मिली है। यह कंपनी की ओर से भारत में इलेक्ट्रिक ट्रीटमेंट पाने वाली पहली कार हो सकती है।
4 नई एसयूवी पेश करेगी होंडा
होंडा भारत में चार एसयूवी पर काम कर रही है, जिन्हें 2030 तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। इनमें से एक एलिवेट ईवी भी होगी। होंडा कार्स इंडिया के वीपी (मार्केटिंग एंड सेल्स) कुणाल बहल ने कहा कि देश में मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की बिक्री में पिछले साल की तुलना में इस साल 34 फीसदी का उछाल देखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सेगमेंट में औसत मासिक बिक्री अब 70,500 यूनिट के आसपास हो गई है।
इस सेगमेंट में मांग और वृद्धि पर नजर रखते हुए, होंडा का लक्ष्य इस दशक के अंत तक अधिक एसयूवी के साथ एक बड़ा हिस्सा हासिल करना है और एलिवेट उनमें से पहला है। त्सुमुरा ने कहा, "हमारा ध्यान अब एसयूवी सेगमेंट पर है। एलिवेट से शुरुआत करके हम 2030 तक पांच एसयूवी पेश करने जा रहे हैं।" उन्होंने कहा, "कंपनी के लिए एसयूवी सेगमेंट में रहना बहुत महत्वपूर्ण है, जो वॉल्यूम के मामले में अग्रणी वर्टिकल बन गया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।