Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda अपने ग्राहकों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दे रही खास ऑफर, ऐसे उठाएं लाभ

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 06:29 PM (IST)

    Honda के ग्राहक अपनी कारों की सर्विस और मेंटेनेंस संबंधी कामों पर कंपनी द्वारा दी जा रही विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलाा वे पैड वाइपर टायर और बैटरी पर भी ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। होंडा की यह पहल रक्षा कर्मियों पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Honda त्यौहारी सीजन से ठीक पहले एलिवेट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Cars India ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि उसने 16 अगस्त से 20 अगस्त तक देशव्यापी 'स्वतंत्रता दिवस सेवा शिविर' शुरू किया है। इस अभियान के दौरान, ब्रांड के ग्राहक कार की सर्विस और मेंटेनेंस पर विशेष ऑफर का लाभ उठा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन ऑफर में इंटीरियर क्लीनिंग, पेंट ट्रीटमेंट/ब्यूटिफिकेशन, हेडलैंप व विंडशील्ड ट्रीटमेंट और अंडरबॉडी कोटिंग जैसी सेवाओं पर विशेष छूट मिलेगी। आइए, कंपनी की पूरी स्कीम के बारे में जान लेते हैं।

    Honda का अपने ग्राहकों को तोहफा

    Honda के ग्राहक अपनी कारों की सर्विस और मेंटेनेंस संबंधी कामों पर कंपनी द्वारा दी जा रही विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलाा वे पैड, वाइपर, टायर और बैटरी पर भी ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही कंपनी अपने कस्टमर्स को उनकी पुरानी गाड़ी की बेहतर एक्सचेंज वैल्यू देने के लिए तैयार है। इसके अलावा बिल्कुल नई होंडा कार पर विचार करने वालों को विशेष लाभ भी दिए जा रहे हैं।

    इस अभियान के दौरान, संभावित ग्राहक होंडा सिटी सेडान की टेस्ट ड्राइव के माध्यम से होंडा सेंसिंग की एडास तकनीक का भी अनुभव कर सकते हैं। प्रतिदिन एक लकी ड्रा प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा।

    होंडा की यह पहल रक्षा कर्मियों, पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है। कंपनी का कहना है कि सभी वैल्यू एडेड सर्विसेज और पीरियडिक मेंटेनेंस लेबर पर विशेष ऑफर इन लोगों द्वारा समर्पित सेवा की सराहना का प्रतीक है। होंडा कार्स इंडिया के मार्केटिंग और सेल्स के उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा, "ये विशेष ऑफर और प्रोत्साहन ग्राहकों की संतुष्टि और होंडा कार के मालिक होने की खुशी के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं।"

    Honda Elevate SUV जल्द होगी लॉन्च

    इस बीच, कंपनी त्योहारी सीजन से ठीक पहले सितंबर में भारतीय बाजार में एलिवेट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। एसयूवी का प्रोडक्शन 31 जुलाई को राजस्थान में कंपनी की तापुकारा फैसिलिटी में शुरू हो गया है। कार ब्रांड ने इस महीने की शुरुआत में पूरे भारत में 21,000 रुपये की कीमत पर आगामी मॉडल के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है। होंडा एलिवेट एसयूवी देश में चार अलग-अलग ट्रिम लेवल- एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner