Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda E Vo होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक चीन में हुई पेश, जानें फीचर्स और रेंज

    Updated: Thu, 29 May 2025 04:29 PM (IST)

    जापान की मोटरसाइकिल निर्माता होंडा ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Honda E Vo को पेश कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वुयांग के साथ साझेदारी में बनाई गई इस कैफे रेसर डिजाइन वाली बाइक किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस कीमत पर इसे ऑफर किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Honda E Vo बाइक को होंडा ने चीन में पेश किया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापान की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Honda की ओर से दुनिया के कई देशों में बेहतरीन तकनीक और फीचर्स के साथ बाइक्‍स और स्‍कूटर्स की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Honda E Vo को चीन में पेश कर दिया गया है। इस बाइक में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। क्‍या इसे भारत में लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हुई Honda की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक Honda E Vo को चीन में पेश कर दिया गया है। निर्माता ने इस बाइक को अपने साझेदार वुयांग के साथ मिलकर बनाया गया है। कैफे रेसर डिजाइन के साथ लॉन्‍च की गई बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है।

    कैसे हैं फीचर्स

    Honda E Vo इलेक्‍ट्रिक बाइक में निर्माता की ओर से 14 और 16 इंच के अलॉय व्‍हील्‍स, ड्यूल चैनल एबीएस, ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट राइडिंग मोड्स, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, सात इंच टीएफटी डिस्‍प्‍ले, सात इंच की एक और स्‍क्रीन दी गई है जिसमें नेविगेशन, टीपीएमएस, बैटरी आदि की जानकारी मिलेगी। इसके साथ ही इसे रियर डैश कैम, ब्‍लैक और वाइट रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर की जा सकती है।

    कितनी दमदार बैटरी और मोटर

    निर्माता की ओर से बाइक में दो बैटरी के विकल्‍प दिए गए हैं। इसमें 4.1 और 6.2 किलोवाट आवर की बैटरी दी गई हैं। जिससे इसे 120 और 170 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 15.3 किलोवाट की पावर मिलती है। बाइक की बैटरी को घर में लगे चार्जर से 1.30 और 2.30 घंटे में चार्ज किया जा सकता है।

    कितनी है कीमत

    होंडा की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Honda E Vo के 4.1 kWh वेरिएंट को 30 हजार युआन में ऑफर किया जा सकता है जो भारतीय रुपये में करीब 3.56 लाख रुपये होते हैं। वहीं इसके 6.2 kWh वेरिएंट की कीमत 37 हजार युआन में ऑफर किया जा सकता है जो भारतीय रुपये में 4.39 लाख रुपये होते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा की ओर से इस बाइक को चीन में साझेदार के साथ मिलकर बनाया गया है, इसलिए इसे भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद नहीं है।