Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 साल बाद भारत में बंद हुई Honda CD 110 Dream, फरवरी में बिकी सिर्फ 1 बाइक

    Updated: Thu, 29 May 2025 01:49 PM (IST)

    होंडा मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी लोकप्रिय कम्यूटर मोटरसाइकिल होंडा सीडी 110 ड्रीम को 11 साल बाद बंद कर दिया है। 2014 में लॉन्च हुई यह बाइक किफायती और भरोसेमंद थी। लेकिन हाल के वर्षों में बिक्री में गिरावट आई। फरवरी 2025 में सिर्फ 1 यूनिट बिकी। अप्रैल 2025 में इसकी कीमत होंडा शाइन 100 से ज्यादा थी। शाइन 100 की वजह से इसकी बिक्री कम हुई।

    Hero Image
    Honda CD 110 Dream भारत में 11 साल बाद हुई बंद

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल ने अपनी पॉपुलर कम्यूटर मोटरसाइकिल Honda CD 110 Dream को भारत में बंद कर दिया है। यह बाइक पिछले 11 वर्षों से भारतीय बाजार में किफायती कम्यूटर सेगमेंट में एक भरोसेमंद नाम रही, लेकिन अब इसका सफर खत्म हो गया है। कंपनी ने अब इस बाइक को प्रोडक्शन से हटा दिया है। आइए जानते हैं कि होंडा CD 110 ड्रीम को क्यों बंद किया गया है और यह किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती थी?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CD 110 Dream के फीचर्स

    1. होंडा मोटरसाइकिल ने इस बाइक को साल 2014 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और तब यह देश में होंडा की सबसे सस्ती बाइक थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 41,100 रुपये थी। इसे उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, जो एक सस्ती, भरोसेमंद, और प्रैक्टिकल बाइक की तलाश में रहते थे।
    2. इसमें 109.51cc एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया था। इसका इंजन 8.79 हॉर्सपावर और 9.30 न्यूटन-मीटर का टॉर्क जनरेट करता था, जो रोजमर्रा की राइडिंग के लिए काफी बेहतरीन था।
    3. इसका डिजाइन सिंपल और यह काफी हल्की भी थी, जिसकी वजह से यह उस समय लोगों को काफी पसंद भी आई थी। कंपनी ने इसे समय के साथ अपडेट किया और इसे BS6 इंजन, साइलेंट स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे फीचर्स से लैस किया। इसके बाद भी इस मोटरसाइकिल की पकड़ बाजार में कम होने लगी।

    Honda CD 110 Dream के बंद होने का कारण

    1. हाल के कुछ वर्षों में इसकी बिक्री में काफी ज्यादा गिरावट देखने के लिए मिली है। SIAM (सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी 2025 में इस बाइक की सिर्फ 1 यूनिट बिकी थी, जो एक चौकाने वाला आंकड़ा है। इसके बाद मार्च 2025 में 33 यूनिट की बिक्री के साथ बढ़ोतरी देखने के लिए मिली, लेकिन अप्रैल 2025 में इसकी एक भी बाइक नहीं बिकी।
    2. अप्रैल 2025 में CD 110 Dream की एक्स-शोरूम कीमत 76,401 रुपये थी, जो होंडा की नई बाइक शाइन 100 से 9,501 रुपये ज्यादा थी। उस समय शाइन 100 की कीमत 66,900 रुपये थी। दोनों ही बाइक का डिजाइन एक जैसा ही सिंपल था, लेकिन CD 110 ड्रीम में सिर्फ थोड़ा बड़ा इंजन दिया गया है।
    3. इसकी बिक्री कम होने के पीछे का एक कारण होंडा शाइन 100 भी है। इसे साल 2023 में लॉन्च किया गया था, इसके लॉन्च होने के बाद से इसकी बिक्री काफी कम हो गई। वहीं, होंडा 110cc सेगमेंट लिवो 110 को पेश करती है, जो प्रीमियम और माइलेज वाली बाइक है। ऐसे में CD 110 ड्रीम न तो सस्ती थी और न ही प्रीमियम, जिसकी वजह से यह मार्केट में अपनी जगह नहीं बना पाई।

    यह भी पढ़ें- TVS Sport का टॉप वेरिएंट हुआ बंद, कई बेहतरीन फीचर्स से थी लैस