Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB300R के लिए ग्राहकों को करना पड़ेगा 3 महीने तक का इंतजार

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 14 Feb 2019 09:16 AM (IST)

    Honda CB300R को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है

    Honda CB300R के लिए ग्राहकों को करना पड़ेगा 3 महीने तक का इंतजार

    नई दिल्ली (श्रीधर मिश्रा)। Honda CB300R को हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.41 लाख रुपये रखी है। Honda CB300R की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी। ग्राहक इस बाइक को Honda (होंडा) के डीलरशिप पर 5000 रुपये की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। हालांकि, कंपनी की तरफ से बताया गया है कि इस बाइक पर तीन महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में Honda Motorcycle and Scooter India के सेल्स एंड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, यादविंदर सिंह गुलेरिया ने हमारे एक सवाल के जवाब में कहा था, “जब हमने Honda CB300R की जनवरी के बीच में बुकिंग शुरू होने की घोषणा की थी, तो हमे अच्छा रिस्पॉन्स (प्रतिक्रिया) मिला। हमारे तीन महीने की प्रोडक्शन बुक हो चुकी है, लेकिन हमारी जो CKD लाइन है अगर हम उसमें डबल शिफ्ट चलाते हैं, तब हम इसका उत्पादन बढ़ा सकते हैं। हालांकि, यह पूरी तरह से मांग पर निर्भर करता है। अगर मांग ज्यादा होगा तब हम शिफ्ट बढ़ा कर जल्द से जल्द सप्लाई करेंगे, ताकी ग्राहक को ज्यादा इंतजार न करना पड़े”

    Honda CB300R दो कलर मॉडल में उपलब्ध है। इसमें क्रोमोस्फीयर रेड (Candy Chromosphere Red) और एक्सिस ग्रे मैटेलिक (Axis Grey Metallic) शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Bajaj Dominar 400, BMW G310R, Royal Enfield Interceptor 650 और KTM Duke 390 जैसी बाइक्स से होगा।

    Honda CB300R में पावर के लिए 286सीसी का 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 22.4 KW की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 27.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, KTM 390 Duke का इंजन 9500 आरपीएम पर 43 हार्सपावर की मैक्सिमम पावर और 7000 आरपीएम पर 27.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Honda CB300R, 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।

    यह भी पढ़ें:

    भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ये हैं 5 सबसे लेटेस्ट कारें, जानें कीमत और फीचर्स

    सड़क पर गाड़ी चलाते समय इन 8 गलतियों से कट सकता है चालान, हो सकती है जेल  

    comedy show banner
    comedy show banner