Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Amaze Price Hike: लॉन्‍च के दो महीने में ही बढ़ गई इस Sedan Car की कीमत, कितनी हुई महंगी, पढ़ें पूरी खबर

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 08:01 AM (IST)

    Honda Amaze Price Hike जापानी वाहन निर्माता होंडा की ओर से भारतीय बाजार में Cars and SUV सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से Compact Sedan Car सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली गाड़ी Honda Amaze की कीमतों को बढ़ा दिया है। होंडा की अमेज को कितना महंगा किया गया है। किस वेरिएंट की कितनी कीमत हो गई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Honda Amaze की कीमतों को कितना बढ़ाया गया है। आइए जानते हैं।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से सेडान से लेकर एसयूवी सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दिसंबर 2024 में लॉन्‍च की गई Compact Sedan Car Honda Amaze की कीमतों को बढ़ा दिया गया है। होंडा ने इस गाड़ी की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की है और अब इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगी हुई Honda Amaze

    होंडा की ओर से अमेज को कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। कुछ समय पहले लॉन्‍च हुई इसकी नई जेनरेशन को खरीदना अब महंगा हो गया है। कंपनी की ओर से तत्‍काल प्रभाव से कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

    कितनी महंगी हुई Honda Amaze

    होंडा की ओर से अमेज की कीमतों में 10 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई कीमतों को कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है।

    किस वेरिएंट के कितने बढ़े दाम

    होंडा की ओर से अमेज के बेस वेरिएंट के तौर पर V को लाया जाता है। इस वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमतों में 10 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं, वहीं इसके सीवीटी वेरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। मिड वेरिएंट VX मैनुअल की कीमतों में भी 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके सीवीटी वेरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। होंडा अमेज के टॉप वेरिएंट ZX मैनुअल की कीमतों में 30 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। इसके सीवीटी वेरिएंट की कीमत में भी 30 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

    कितनी है नई कीमत

    Honda Amaze के बेस वेरिएंट V मैनुअल की नई कीमत 8.10 लाख रुपये और सीवीटी की एक्‍स शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपये हो गई है। इसके मिड वेरिएंट VX मैनुअल की एक्‍स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये और सीवीटी की एक्‍स शोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये हो गई है। सेडान कार के टॉप वेरिएंट ZX मैनुअल को 10 लाख रुपये और सीवीटी को 11.20 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

    जनवरी में बढ़ाई की समयसीमा

    होंडा की ओर से इस सेडान कार की तीसरी जेनरेशन को चार दिसंबर 2024 को लॉन्‍च किया गया था। तब इसे इंट्रोडक्‍ट्री कीमत पर लाया गया था। लेकिन जनवरी 2025 में इसकी समयसीमा को बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया था। जिसके बाद अब फरवरी 2025 में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई है।

    किनसे है मुकाबला

    होंडा की ओर से अमेज को कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Dzire, Hyundai Aura और Tata Tigor के साथ होता है।