Honda की इस कार ने कहा 'अलविदा', सरकार के नए नियम की वजह से हो रहा प्रोडक्शन बंद
Honda Amaze Diesel Car Discontinued होंडा ने अपनी लोकप्रिय अमेज कार के डीजल मॉडल को बंद कर दिया है। यह एक 1.5 लीटर के साथ आने वाली कार थी जिसमें मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प था।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Amaze Diesel Discontinued: लोगों की पसंदीदा Honda Amaze कार के डीजल वेरिएंट का प्रोडक्शन अब बंद कर दिया गया है। होंडा ने आधिकारिक तौर पर अमेज डीजल मॉडल को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। कॉम्पैक्ट सेडान अपने सेगमेंट में अंतिम डीजल मॉडल भी था। 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश होने वाली अमेज इस पावरट्रेन के साथ भारत में कंपनी की पहली कार भी थी।
इस वजह से हुआ है प्रोडक्शन बंद
Honda Amaze को बंद करने के पीछे सरकार द्वारा लाई जा रही नई एमिशन नॉर्म्स है। अप्रैल 2023 से भारत में रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) मानदंडों को लागू कर दिया जाएगा और नए उत्सर्जन नियमों को पूरा करने के लिए डीजल इंजनों को अपग्रेड करना कंपनियों को महंगा पड़ रहा है। इस वजह से भारत में कुल 16 डीजल गाड़ियों का प्रोडक्शन बंद करना पड़ रहा है।
अमेज में था i-DTEC इंजन
होंडा अमेज में 1.5-लीटर वाला i-DTEC डीजल इंजन दिया गया था, जो 100bhp की पावर और 200Nm का टार्क जनरेट करता था। अमेज में ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी का ऑप्शन मिलता था। बता दें कि होंडा ने पहली बार अमेज के साथ भारत में 1.5-लीटर डीजल इंजन पेश किया गया था। 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़े जाने पर यह 100hp और 200Nm का टार्क पैदा करता था और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ यह 80hp और 160Nm का टार्क पैदा करता था।
जल्द आने वाला है होंडा का नया मॉडल
जानकारी के लिए बता दें कि Honda जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी को पेश करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में नई एसयूवी का एक टीजर जारी किया है, जिसमें इसे डिजाइन और लुक की झलक देखने को मिलती है। Honda की अपकमिंग एसयूवी को अमेज के एक अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है, जिसमें चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान कार की तरह फीचर्स देखने को मिल सकती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।