Honda Activa e और QC1 के लिए आज से शुरू हुई बुकिंग, इन शहरों में पहले होगी डिलीवरी, जल्द होगी कीमतों की घोषणा
Honda Activa e and QC1 Booking जापानी दो पहिया निर्माता Honda Motorcycle and Scooter India (HMSI) की ओर से भारतीय बाजार में नवंबर 2024 के आखिर में Honda Activa e और QC1 के तौर पर दो नए Electric Scooter पेश किए गए थे। 1 January 2025 से इनके लिए बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। किन शहरों में इनके लिए बुकिंग की जा रही है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जापानी दो पहिया निर्माता HMSI की ओर से भारतीय बाजार में नवंबर 2024 के आखिरी दिनों में दो नए Electric Scooter को पेश किया गया था। Honda Activa e और QC1 नाम के दोनों स्कूटर्स के लिए नए साल 2025 के पहले दिन से ही बुकिंग को शुरू (Honda Activa e booking) कर दिया गया है। दोनों स्कूटर्स के लिए कितने रुपये में बुकिंग करवाई जा सकती है। कहां से बुकिंग की जा सकती है। इनकी कीमतों की घोषणा कब की जाएगी। इनमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शुरू हुई बुकिंग
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने 1 January 2025 से Honda ACTIVA e: और Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के लिए बुकिंग को आधिकारिक रूप से शुरू कर दिया है। दोनों ही स्कूटर्स को कंपनी की ओर से 27 November 2024 को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। यह कंपनी की ओर से पेश किए पहले पहले दो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं।
यह भी पढ़ें- एक लाख रुपये से कम कीमत में मिलती हैं ये चार Commuter Bikes, फीचर्स में भी हैं दमदार
किन शहरों में शुरू हुई बुकिंग
कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक Honda ACTIVA e: और QC1 की बुकिंग देश के पांच प्रमुख राज्यों के शहरों में की जाएगी। जिनमें बेंगलुरु, दिल्ली, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, कर्नाटक और हैदराबाद शामिल हैं। इन राज्यों के कुछ शहरों के चुनिंदा होंडा टू-व्हीलर डीलरशिप पर ही इनको उपलब्ध करवाया गया है।
कितने रुपये में होगी बुकिंग
Honda Activa e और Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (QC1 booking) के लिए ग्राहकों को बुकिंग अमाउंट के तौर पर सिर्फ ₹1,000 रुपये देने होंगे। यह राशि ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से देकर बुकिंग करवाई जा सकती है।
कब होगी कीमतों की घोषणा
होंडा की ओर से लाए गए दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों की घोषणा (Honda electric scooter price) भी इस महीने कर दी जाएगी। दोनों स्कूटर्स को आधिकारिक तौर पर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च कर दिया जाएगा। दोनों वेरिएंट की डिलीवरी फरवरी 2025 में शुरू होगी।
कैसे हैं फीचर्स
Activa E में कंपनी की ओर से सात इंच स्क्रीन, होंडा रोड सिंग ड्यूो एप को दिया है जिससे ओटीए अपडेट, कॉल, सर्विस के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसके अलावा इसमें बड़ी सीट, स्मार्ट की, यूएसबी सी और हुक, स्मार्ट कनेक्टिवटी, इनबिल्ट जीपीएरस, डे और नाइट मोड, नेविगेशन, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं Honda QC1 स्कूटर में पांच इंच की स्क्रीन को दिया गया है। इसके अलावा इसमें 26 लीटर की क्षमता का अंडर सीट स्टोरेज को दिया गया है। इसे पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू कलर ऑप्शन में लाया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्लासी रियर-व्यू मिरर, स्टाइलिश 12-इंच फ्रंट एलॉय व्हील दिए गए हैं।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
Honda Activa E में 1.5kW की क्षमता की दो बैटरी को दिया गया है। जिससे इसे 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। जिससे Honda Activa E को 102 किलोमीटर की रेंज मिलती है। Honda Activa E को 0-60 किलोमीटर की स्पीड हासिल करने में 7.3 सेकेंड का समय लगता है। इसमें राइडिंंग के लिए ईकॉन, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट मोड्स को दिया गया है। इसमें लगी हुई बैटरी 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ACTIVA e में तीन राइडिंग मोड हैं, जो Econ, Standard और Sport है।
वहीं कंपनी की ओर से ऑफर किए गए दूसरे स्कूटर Honda QC1 को 1.5 KWh की क्षमता का फिक्स बैटरी के साथ लाया गया है। इसको फुल चार्ज के बाद 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। स्कूटर को 330 वॉट के ऑफ बोर्ड चार्जर से घर पर चार घंटे में 0-80 फीसदी और छह घंटे में 100 फीसदी चार्ज किया जा सकता है। इसकी अधिकतम पावर रेटिंग 1.8 kW और अधिकतम टॉर्क 77 Nm है।
कितने साल की मिलेगी वारंटी
तीन साल या 50 हजार किलोमीटर की वारंटी को दिया जा रहा है। यह वारंटी ऑफर फिक्स और रिमूवेबल बैटरी वाले स्कूटर में दिया जाएगा। इसके साथ ही स्कूटर के रखरखाव के लिए दो पैकेज को भी दिया गया है जिसमें बेसिक पैकेज में तीन साल वारंटी, तीन फ्री सर्विस, एक साल रोड साइड असिस्टेंस को दिया गया है।
किनसे होगा मुकाबला
होंडा की ओर से लाए गए दोनों Electric Scooter Honda Activa e और Honda QC1 का बाजार में सीधा मुकाबला Ola, Ather, Vida, TVS iQbue और Chetak जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा।
यह भी पढ़ें- नए रंगरूप में लॉन्च हुई Honda Unicorn, नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत मिले अपेडेटेड फीचर्स

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।