Honda Activa 5G का नया अवतार 55000 रुपये की शुरुआती कीमत में जल्द होगा लॉन्च
Honda Activa 5G Limited Edition भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। Honda अपनी Activa 5G स्कूटर के लिमिटेड एडिशन को हल्के कॉस्मैटिक अपडेट के साथ जल्द लॉन्च कर सकती है।
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Honda Activa 5G Limited Edition भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। Honda अपनी Activa 5G स्कूटर के लिमिटेड एडिशन को हल्के कॉस्मैटिक अपडेट के साथ जल्द लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी अपनी इस स्कूटर को STD और DLX वेरिएंट्स में उतारेगी। यहां ग्राहकों के लिए सबसे अच्छी खबर यह है कि कंपनी अपनी Activa 5G के लिमिटेड एडिशन में केवल 400 रुपये की बढ़ोतरी करेगी। ऐसे में लिमिटेड एडिशन वाली Activa 5G के STD वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 55,000 रुपये होगी। वहीं, DLX वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 56,897 रुपये हो सकती है।
लिमिटेड एडिशन वाली Activa 5G दो नए ड्यल-टोन्ड कलर ऑप्शन में लॉन्च हो सकती है। इनमें सिल्वर और ब्लैक या पर्ल व्हाइट और गोल्ड शामिल होंगे। व्हाइट और गोल्ड कलर ऑप्शन में ब्राउन रंग की सीट मिल सकती है, जो इसे प्रीमियम टच देगी। इसके पहियों में ब्लैक फिनिशिंग दी जा सकती है। स्टेंडर्ड वेरिएंट्स से अलग दिखने के लिए इसके साइड बॉडी पैनल में ‘Limited Edition’ का स्टीकर दिया जा सकता है।
परफॉर्मेंस
इसमें कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Honda Activa 5G लिमिटेड एडिशन में पावर के लिए नया 109 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 8PS की मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।
सस्पेंशन
Honda Activa 5G लिमिटेड एडिशन के फ्रंट में मौजूदा ऐज-ओल्ड बॉटम-लिंक यूनिट दिया गया है। वहीं, इसके रियर में मोनोशॉक यूनिट मिलेगा।
Bajaj Pulsar 150 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
ब्रेकिंग
Honda Activa 5G लिमिटेड एडिशन के दोनों तरफ 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्पेशल एडिशन में Honda का कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (CBS) बतौर स्टैंडर्ड मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक Honda अपनी पूरी लाइअप को रिवाइज्ड कर रही है। इसके अलावा कंपनी अपनी नई-जेनरेशन वाली Activa 6G स्कूटर को साल 2020 के शुरुआती महीनों में लॉन्च कर सकती है। नई स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है। Activa 6G में कई नए फीचर्स दिए जा सकते हैं। इनमें रीडिजाइन्ड हेडलैंप असेंबली, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन सेटअप और फ्रंट में डिस्क ब्रेक असेंबली शामिल है। इसके अलावा नई जेनरेशन वाली Activa 6G में नया BS-VI कम्प्लाइंट इंजन भी दिया जा सकता है।
Royal Enfield के हेल्मेट को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें
Article Image Credit- GaadiWaadi
यह भी पढें:
इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल
नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी
Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।