Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना स्टीकर वाले नंबर प्लेट का कर रहे हैं इस्तेमाल? ट्रैफिक पुलिस ऐसी गाड़ियों की काट रही चालान

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 11:49 AM (IST)

    हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर्स जिन भी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर नहीं मिल रहा है । ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों का चालान काट रही है। अगर आपकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    बिना हाइ सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के कट रहे चालान

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। यातायात नियमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस काफी सख्त है। अगर आप टू-व्हीलर या फिर फोर व्हीलर भी चलाते हैं तो आपके लिए यह जरूरी सूचना है। इन दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा नंबर प्लेटों की चेकिंग जोरों से चल रही है। बहुत से लोग अभी भी पुराने रजिस्ट्रेशन प्लेट का उपयोग कर रहे हैं। बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले गाड़ियों का भारी भरकम चालान काटा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और कलर कोडेड स्टीकर्स जिन भी गाड़ियों के नंबर प्लेट पर नहीं मिल रहा है । ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों का चालान काट रही है। अगर आपकी गाड़ी में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगा है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, अगर आपकी गाड़ी में सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाया तो आपको इसे तुरंत लगवा लेना चाहिए। ताकि, आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

    इतने का कटेगा चालान

    अगर चेकिंग के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाले गाड़ियों के पर 5 000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपए तक जुर्माना लगाया जा सकता है। केंद्र सरकार ने वाहन मालिकों को 31 दिसंबर 2022 तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का समय दिया था। अब वह समय समाप्त हो चुका है। 1 जनवरी 2023 से उन गाड़ियों की चेकिंग हो रही है, जिनमें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ है। ऐसे गाड़ियों को देखते ही ट्रैफ़िक पुलिस को रोक रही है और चालान कट रही है।

    यह भी पढ़ें

    Ducati इस साल 9 बाइक्स को करेगी लॉन्च, सबसे महंगी Bike की कीमत इतनी कि आ जाएगी नई लग्जरी कार

    Auto Expo 2023: इन 3 गाड़ियों के साथ ऑटो एक्सपो में Maruti Suzuki की होगी शानदार एंट्री, ईवी भी शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner