Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ducati इस साल 9 बाइक्स को करेगी लॉन्च, सबसे महंगी Bike की कीमत इतनी कि आ जाएगी नई लग्जरी कार

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Wed, 04 Jan 2023 10:33 AM (IST)

    डुकाटी इस साल भारत में नौ नई बाइक लॉन्च करने और चंडीगढ़ और अहमदाबाद में दो नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने सभी नए 2023 मॉडलों के लिए कीमतों का खुलासा किया है। हालांकि कंपनी द्वारा बताए गए कीमतें संभावित हैं।

    Hero Image
    काटी इस साल भारत में नौ नई बाइक लॉन्च करेगी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माण करने वाली कंपनी Ducati के लिए साल 2023 काफी खास है। इस साल कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के अलावा शोरूम का विस्तार करने का प्लान बना रही है। इस साल Ducati इंडियन मार्केट में कुल 9 बाइक्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इन अपकमिंग बाइक्स की कीमत 10 लाख के उपर है। वहीं इस साल लॉन्च होने वाली Ducati की सबसे महंगी बाइक की कीमत इतनी है कि आप एक लग्जरी कार खरीद सकते है। आइये जानते हैं उन 9 बाइक्स के डिटेल्स।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डुकाटी इस साल भारत में नौ नई बाइक लॉन्च करने और चंडीगढ़ और अहमदाबाद में दो नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने सभी नए 2023 मॉडलों के लिए कीमतों का खुलासा किया है। हालांकि, कंपनी द्वारा बताए गए कीमतें संभावित हैं। बाद में लॉन्च के दौरान में इसमें बदलाव किया जा सकता है।

    इस साल लॉन्च होने वाली सबसे सस्ती बाइक 10.39 लाख रुपये की Ducati Scrambler Icon होगी, जिसे हाल ही में एक बड़ा अपडेट मिला है। सबसे महंगी बाइक की लिस्ट में लिमिटेड एडिशन डुकाटी स्ट्रीटफाइटर लेम्बोर्गिनी होगा, जिसकी कीमत 72 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

    डुकाटी भारत में 2023 की शुरुआत हाल ही में लॉन्च की गई डेजर्टएक्स एडवेंचर बाइक की डिलीवरी के साथ करेगी, इसके बाद साल की दूसरी तिमाही में 15.95 लाख रुपये की मॉन्स्टर एसपी लॉन्च की जाएगी, जो मॉन्स्टर का अधिक ट्रैक-ओरिएंटेड वेरिएंट है।

    2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च होंगी ये बाइक्स

    रेंज-टॉपिंग स्ट्रीटफाइटर V4 SP2 की कीमत 35.33 लाख रुपये होगी। इसके बाद हमारे पास 25.91 लाख रुपये की कीमत वाली बिल्कुल नई Diavel V4 है, दोनों को 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा।

    2023 की चौथी तिमाही में लॉन्च होंगी ये बाइक्स

    2023 की चौथी तिमाही में 29.72 लाख रुपये की मल्टीस्ट्राडा V4 रैली दिखाई देगी - जिसमें स्टैंडर्ड मॉडल की 22.5-लीटर यूनिट और कास्ट-अलॉय रिम्स के विपरीत 30-लीटर टैंक और वायर-स्पोक व्हील मिलते हैं। इसके बाद अपडेटेड डुकाटी स्क्रैंबलर लाइन-अप होगा, जिसमें आइकॉन, फुल थ्रॉटल और नाइटशिफ्ट वेरिएंट शामिल हैं।

    इस वर्ष का अंतिम लॉन्च अल्ट्रा-एक्सक्लूसिव लिमिटेड एडिशन डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी 4 लेम्बोर्गिनी होगा, जिसमें वास्तविक लेम्बोर्गिनी पेंट और बेस्पोक भागों की मेजबानी होगी, जिसकी कीमत 72 लाख रुपये है, जो इसे सबसे महंगी डुकाटी बनाती है। यह बाइक देश की सबसे महंगी बाइक्स के लिस्ट में भी शामिल होगी।

    यह भी पढ़ें

    बाइक चलाते समय साइलेंसर से आ रही पटाखों की आवाज? जानिए ठीक करने का आसान तरीका

    इन बाइक्स को देखकर दूर से ही निकल लेते हैं चोर, सुनसान सड़क पर खड़ी कर दें तो भी नहीं होगा बाल बांका