Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इलेक्ट्रिक मोटर और पैडल दोनों से चलने वाली ये हैं 3 दमदार साइकिल

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 09:00 AM (IST)

    इलेक्ट्रिक मोटर के साथ-साथ इन्हें पैडल से भी चलाया जा सकता है

    इलेक्ट्रिक मोटर और पैडल दोनों से चलने वाली ये हैं 3 दमदार साइकिल

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। आज हम आपके लिए तीन हाईब्रिड साइकिल्स लेकर आए हैं। हाईब्रिड साइकिल का अगर आसान भाषा में मतलब समझें, तो एक ऐसी साइकिल जो बिजली और पैडल दोनों से चलती है। यानी आप इन साइकिल्स को साधारण साइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप पैडल चलाना नहीं चाहते हैं, तो आप इसके मोटर का इस्तेमाल करके इसे इलेक्ट्रिक साइकिल बना सकते हैं। वहीं, बैटरी खत्म होने पर आप इसे साधारण साइकिल की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इन साइकिल में आपको कई मोड्स मिलते हैं, जिनका जरुरत के मुताबिक इस्तेमाल किया जा सकता है। तो जानते हैं वो कौन सी तीन हाईब्रिड साइकिल्स हैं, जो आपके बजट में आएंगी। डालते हैं एक नजर,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Lectro EZephyr

    • कीमत: Hero Lectro EZephyr की कीमत 26,999 रुपये है।
    • माइलेज: सिंगल चार्ज पर यह साइकिल 35 किलोमीटर का रेंज देती है।
    • बैटरी: इसमें 36V/250W की बैटरी दी गई है।
    • चार्जिंग: यह साइकिल 3.4 घंटे में फुल चार्ज होती है।

    • मोड्स: इसमें 7-स्पीड गियर दिए गए हैं। साइकिल के Walk Mode को एक्टिव करने पर यह 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है।
    • फीचर्स: इसमें LED लाइट्स के साथ इसके हैंडल पर एक डिस्प्ले भी मिलता है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल में ट्यूब वाली व्हील्स दी गई हैं।

    Go Zero Mobility One

    • कीमत: GoZero Mobility One की 32,999 रुपये कीमत है।
    • माइलेज: सिंगल चार्ज पर यह 60 किलोमीटर का रेंज देती है।
    • बैटरी: पावर के लिए इसमें 400Wh की लिथियम बैटरी दी गई है।
    • चार्जिंग: फुल चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है।

    • मोड्स: Go Zero One में थ्रॉटल, वॉक मोड, पैडल असिस्ट, क्रूज मोड और मैनुअल पैडल जैसे मल्टी मोड्स दिए गए हैं।
    • फीचर्स: इसमें LCD डिस्प्ले, पैडल असिस्ट सेंसर, इंटीग्रेटेड कंट्रोलर, थ्रॉटल, वाटरप्रुफ कनेक्टर्स, डिस्क ब्रेक, 250 वाट टॉर्क मोटर दिया गया है।

    Go Zero Mobility Mile

    • कीमत: इसकी कीमत 29,999 रुपये है।
    • माइलेज: सिंगल चार्ज पर यह साइकिल 45 किलोमीटर का रेंज देती है।
    • बैटरी: पावर के लिए इसमें 300Wh की लिथियम बैटरी दी गई है।
    • चार्जिंग: इसे फुल चार्ज करने में 3.5 घंटे का समय लगता है।

    • मोड्स: इनमें थ्रॉटल, क्रूज मोड, वॉक मोड, पैडल असिस्ट और मैनुअल पैडल जैसे मोड्स दिए गए हैं।
    • फीचर्स: फीसर्स की बात करें, तो इसमें LCD डिस्प्ले, पैडल असिस्ट सेंसर, इंटीग्रेटेड कंट्रोलर, थ्रॉटल, वाटरप्रुफ कनेक्टर्स, डिस्क ब्रेक, 250 वाट टॉर्क मोटर दिया गया है।

    यह भी पढें:

    इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

    नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

    Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम