Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid को खरीदने का बेहतरीन मौका, July में मिल रहा 10 हजार रुपये का Discount
Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Yamaha की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में बाइक और स्कूटर की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर किए जाने वाले हाइब्रिड स्कूटर Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid पर July 2025 में बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस स्कूटर को खरीदने पर इस महीने कितनी बचत हो सकती है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में यामाहा की ओर से कई बेहतरीन उत्पादों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से हाइब्रिड तकनीक के साथ ऑफर किए जाने वाले स्कूटर Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid को July 2025 में खरीदने पर बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस स्कूटर को इस महीने खरीदने पर कितनी बचत हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid को खरीदने का बेहतरीन मौका
यामाहा की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid स्कूटर को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस स्कूटर को खरीदने पर इस महीने बेहतरीन Discount Offer किया जा रहा है। यह ऑफर यामाहा के 70 साल पूरे होने के मौके पर दिया जा रहा है।
कितनी होगी बचत
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अगर July 2025 में इस स्कूटर को खरीदा जाता है तो अधिकतम 10010 रुपये (ऑन रोड) तक की बचत की जा सकती है। इसके साथ ही 10 साल की वारंटी को भी बिना चार्ज दिया जा रहा है।
सीमित समय के लिए ऑफर
यामाहा की ओर से सीमित समय के लिए ही इस ऑफर को दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ एक जुलाई 2025 से 31 अगस्त 2025 तक इस स्कूटर को खरीदा जा सकता है। इस ऑफर को Yamaha Ray ZR Street Rally और Ray ZR पर भी दिया जा रहा है।
कितना दमदार इंजन
Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid में निर्माता की ओर से 125 सीसी की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टिड एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 8.2 पीएस की पावर और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 5.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक दिया जाता है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स ऑफर किए जाते हैं। इसमें 21 लीटर की क्षमता का अंंडर सीट स्टोरेज, 145 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, 10 और 12 इंच टायर, डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइट्स, डिजिटल मीटर कंसोल, वाई कनेक्ट, यूबीएस, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, ऑटो स्टार्ट/स्टॉप, जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें CYAN BLUE, MATTE RED, METALLIC BLACK, RACING BLUE, DARK MATTE BLUE जैसे रंगों का विकल्प दिया जाता है।
कितनी है कीमत
यामाहा की ओर से Ray ZR 125 Fi Hybrid स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 79340 रुपये से शुरू होती है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 86430 रुपये है। स्कूटर के रैली वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 92970 रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।