Yamaha बना रही इलेक्ट्रिक टर्बो मोटरसाइकिल इंजन, लोगों को मिलेगा ज्यादा माइलेज
यामाहा एक इलेक्ट्रिक टर्बो मोटरसाइकिल इंजन पर काम कर रहा है जिसके लिए उसने पेटेंट भी फाइल किया है। यह इंजन यामाहा की CP3 थ्री-सिलेंडर इंजन-संचालित मोटरसाइकिलों में से एक पर लगाया जाएगा। इलेक्ट्रिक टर्बो टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से टर्बो लैग की समस्या नहीं होगी और कम RPM पर भी तेजी से बूस्ट मिलेगा। यह एक हाइब्रिड सिस्टम है जो फ्यूल की खपत को कम करेगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Yamaha इलेक्ट्रिक टर्बो मोटरसाइकिल इंजन बनाने पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी CP3 थ्री-सिलेंडर इंजन-संचालित मोटरसाइकिलों में से एक पर इलेक्ट्रिक टर्बो के लिए पेटेंट अप्लाई किया है। अगर यह इंजन यामाहा के मोटरसाइकिलों में आगे चलकर देखने के लिए मिलता है, तो यह YZF-R9 और MT-09 में जितनी पावर जनरेट होती है, उससे कही ज्यादा पावर वाला यह इंजन बन जाएगा। आइए जानते हैं कि यामाहा में इलेक्ट्रिक टर्बो मोटरसाइकिल इंजन मिलने के बाद लोगों को क्या फायदा होगा?
इलेक्ट्रिक टर्बो टेक्नोलॉजी क्या है?
यह एक ऐसा सिस्टम है, जहां एक इलेक्ट्रिक मोटर टर्बोचार्जर को पावर देता है। जो टर्बोचार्जर इंजन आते हैं वह एग्जॉस्ट गैसों से पावर लेते हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक टर्बो में इंजन में इलेक्ट्रिक मोटर पावर जनरेट करने का काम करती है। इससे टर्बो लैग की समस्या का सामना राइडर को नहीं करना पड़ता है। यामाहा का यह इंजन कम RPM पर भी तेजी से बूस्ट देता है, जिसकी मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस में काफी ज्यादा सुधार देखने के लिए मिलेगा।
यामाहा का नया इंजन कैसा है?
यामाहा का नया इंजन एक हाइब्रिड सिस्टम है, जो इंटरनल कॉम्बशन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक मोटर को मिलाकर काम करता है। इससे इलेक्ट्रिक मोटर टर्बोचार्जर को पावर देती है, जिससे इंजन की कैपेसिटी बढ़ती है और फ्यूल की खपत भी कम होती है। वहीं, यह बाइक को तेजी से एक्सलरेट करने में भी मदद करेगी।
लोगों को क्या फायदा होगा?
यामाहा की बाइक में इस इंजन के मिलने के बाद मोटरसाइकिल कम आरपीएम पर ही तेजी से एक्सलरेट करेगी, जिससे राइडिंग का एक्सपीरिएंस पहले से ज्यादा बेहतर होगा। इससे फ्यूल की खपत कम होगी, जो राइडर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा। टर्बो लैग की समस्या खत्म होने से राइडिंग स्मूथ और आरामदायक होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।