Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Honda Amaze को खरीदने का बेहतरीन मौका, 31 जनवरी 2025 तक इंट्रोडक्‍ट्री कीमत पर ही मिलेगी गाड़ी

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 11:59 AM (IST)

    Honda Amaze Price जापानी वाहन निर्माता Honda Cars की ओर से भारतीय बाजार में सेडान और एसयूवी सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। Compact Sedan Car के तौर पर कुछ समय पहले लॉन्‍च हुई Honda Amaze को खरीदने का बेहतरीन मौका नए साल में मिल रहा है। कंपनी की ओर से 31 जनवरी 2025 तक क्‍या ऑफर दिया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    नई Honda Amaze को जनवरी 2025 तक इंट्रोडक्‍ट्री कीमत पर ही खरीदा जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी वाहन निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से 2024 के आखिर में लॉन्‍च की गई नई Honda Amaze को नए साल में खरीदने का बेहतरीन मौका मिल रहा है। कंपनी की ओर से क्‍या ऑफर दिया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda ने दिया बेहतरीन मौका

    Honda Cars की ओर से भारतीय बाजार में नई जेनरेशन Amaze को ऑफर किया जाता है। कुछ समय पहले ही इसे लॉन्‍च किया गया था। लॉन्‍च के समय ही इसे इंट्रोडक्‍ट्री कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा रहा है। अब 31 जनवरी 2025 तक इस गाड़ी को उसी कीमत पर खरीदा जा सकता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी बाय प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्‍क्रीन, सात इंच टीएफटी टचस्‍क्रीन सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    कितनी सुरक्षित है Honda Amaze

    होंडा अमेज 2024 में कंपनी की ओर से काफी बेहतरीन सुरक्षा को गाड़ी में ऑफर किया जाता है। इसमें कार लोकेशन, जियो फेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्‍यू रिकॉर्डर, स्‍टोलन व्‍हीकल ट्रैकिंग, स्‍पीडिंग अलर्ट, अनऑथराइज्‍ड एक्‍सेस अलर्ट जैसे 28 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके साथ ही इसमें छह एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, वीएसए, ईएलआर, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एचएसए, ईबीडी, एबीएस, ईएसएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

    कितना दमदार इंंजन

    होंडा की ओर से नई जेनरेशन अमेज 2024 में 1.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे इसे 90 पीएस की पावर और 110 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। होंडा की ओर से अमेज 2024 में दो ट्रांसमिशन के विकल्‍प दिए जाएंगे। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन होगा। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।

    कितनी है कीमत

    होंडा अमेज 2024 को कंपनी की ओर से V, VX और ZX वेरिएंट में ऑफर किया जा रहा है। लॉन्‍च के समय इसकी इंट्रोडक्‍ट्री एक्‍स शोरूम कीमत आठ लाख रुपये रखी गई थी। अभी 31 जनवरी 2025 तक इसे इसी कीमत पर खरीदा जा सकता है। कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के मिड वेरिएंट को 9.10 लाख रुपये की  एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। होंडा अमेज 2024 के ZX वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है।