Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Jimny को खरीदने का है बेहतरीन मौका, July 2024 में मिल रहा सबसे ज्‍यादा Discount

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 11:00 AM (IST)

    देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता Maruti Suzuki की ओर से कई कारों पर Discount Offer दिए जा रहे हैं। लेकिन कंपनी की ऑफ रोडिंग एसयूवी Jimny को July 2024 में खरीदने पर सबसे ज्‍यादा बचत की जा सकती है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी पर July 2024 में कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Maruti की ओर से Jimny पर सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों और एसयूवी पर हर महीने कुछ Discount Offer किए जाते हैं। मारुति की ओर से भी अपनी कारों पर बेहतरीन डिस्‍काउंट दिए जा रहे हैं। लेकिन कंपनी की एसयूवी Jimny को July 2024 में खरीदने पर कितनी बचत हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny पर है यह Offer

    मारुति की ओर से जिम्‍नी को ऑफ रोडिंग एसयूवी के तौर पर पेश किया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी पर July 2024 में सबसे ज्‍यादा डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। अगर आप इस महीने में मारुति की इस एसयूवी को खरीदते हैं, तो आप 3.30 लाख रुपये तक बचा सकते हैं।

    किस वेरिएंट पर कितना डिस्‍काउंट

    कंपनी अपनी इस एसयूवी को Zeta और Alpha वेरिएंट में ऑफर करती है। जिनमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया जाता है। जानकारी के मुताबिक July 2024 में Zeta वेरिएंट पर 2.75 लाख रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। Alpha वेरिएंट पर कंपनी इस महीने में 3.30 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं। कंपनी की ओर से कन्‍ज्‍यूमर रिटेल ऑफर, MSSF ग्राहकों के लिए प्रमोशनल ऑफर और रिटेल कैशबैक के तहत इस ऑफर को दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- June 2024 में बढ़ी Electric Scooters की मांग, जानें Top-5 में शामिल हुईं कौन-सी कंपनियां

    कितनी है कीमत

    मारुति की ओर से जिम्‍नी को साल 2023 के जून महीने में लॉन्‍च किया गया था। भारत में इस एसयूवी की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। यह कीमत एसयूवी के जेटा मैनुअल की है। इसके टॉप वेरिएंट एल्‍फा के ऑटोमैटिक वेरिएंट को 14.79 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। एसयूवी के एल्‍फा के मैनुअल वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.69 लाख रुपये और जेटा ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.84 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- Maruti Arena की कारों पर July 2024 में मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका, जानें किस पर क्‍या है ऑफर

    comedy show banner