Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Arena की कारों पर July 2024 में मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका, जानें किस पर क्‍या है ऑफर

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 08:00 PM (IST)

    देश में सबसे ज्‍यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से July 2024 में एरिना डीलरशिप पर उपलब्‍ध कारों पर हजारों रुपये के डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी की ओर से किस कार को खरीदने पर कितना कैश डिस्‍काउंट एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के तौर पर डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    July 2024 में मारुति की Arena डीलरशिप कारों पर मिल रहा हजारों रुपये बचाने का मौका।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अगर आप July 2024 में मारुति की कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो कंपनी की एरिना डीलरशिप पर ऑफर की जाने वाली कई कारों पर बेहतरीन डिस्‍काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। मारुति की ओर से किस कार पर कितना डिस्‍काउंट ऑफर किया जा रहा है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alto K10

    मारुति की ओर से ऑल्‍टो के10 पर July 2024 में अधिकतम 63000 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी ऑल्‍टो के10 पर 45 हजार रुपये का Cash Discount, 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट के तौर पर 3000 रुपये ऑफर कर रही है।

    S-Presso

    मारुति की एस प्रेसो कार पर भी July 2024 में अधिकतम 58000 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। July 2024 में 35 हजार रुपये के Cash Discount के साथ ही 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा लिया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- भारत आई Land Rover की सबसे ताकतवर एसयूवी Defender Octa, जानें कितनी है कीमत और कैसे हैं फीचर्स

    Celerio

    सेलेरियो पर मारुति July महीने में अधिकतम 55000 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। सेलेरियो पर July महीने में 40 हजार रुपये के Cash Discount के साथ ही 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस का फायदा दिया जा रहा है।

    Wagon R

    कंपनी की ओर से वैगन आर पर भी अधिकतम 63500 हजार रुपये का डिस्‍काउंट दे रही है। वैगन आर पर July महीने में 40 हजार रुपये के Cash Discount के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और पांच हजार रुपये का एडिशनल एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वैगन आर पर 3500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है।

    Swift

    कंपनी की स्विफ्ट कार को युवाओं के बीच काफी ज्‍यादा पसंद किया जाता है। इस कार के पुराने वर्जन को खरीदने पर भी July महीने में 42 हजार रुपये तक बचाए जा सकते हैं। इस कार पर July महीने में 20 हजार रुपये के Cash Discount के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस, पांच हजार रुपये का एडिशनल एक्‍सचेंज बोनस और 2000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट का फायदा मिल रहा है। स्विफ्ट के नए वर्जन पर कंपनी की ओर से इस महीने में 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस और दो हजार रुपये का मैक्‍स कॉर्पोरेट डिस्‍काउंट दिया जा रहा है।

    Dzire

    मारुति की ओर से डिजायर कार पर भी July 2024 में अधिकतम 30000 रुपये के ऑफर मिल रहे हैं। डिजायर पर 15 हजार रुपये के Cash Discount के साथ ही इस गाड़ी पर 15 हजार रुपये का ही एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

    Brezza

    मारुति की ब्रेजा पर भी July 2024 में डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी के VXI वेरिएंट पर 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस, ZXI और ZXI+ वेरिएंट पर 10 हजार रुपये का Cash Discount और 15 हजार रुपये का एक्‍सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- July 2024 में खरीदनी है Maruti Swift, जानें डिलीवरी के लिए कितना करना होगा इंतजार