Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Audi India ने Q3 और Q3 Sportback का शुरू किया लोकल प्रोडक्शन, कंपनी बेचेगी Made in India गाड़ियां

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 03 May 2023 06:00 PM (IST)

    Audi Q3 और Q3 Sportback को अब भारत में बनाया जाएगा। कंपनी ने औरंगाबाद के स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) प्लांट में नई Audi Q3 और Q3 Sportback एसयूवी का लोकल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Audi India commences local production of Audi Q3 and Q3 Sportback in India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जर्मन कार निर्माता कंपनी Audi ने आज घोषणा की कि उसने औरंगाबाद के स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएवीडब्ल्यूआईपीएल) प्लांट में हाल ही में लॉन्च की गई Audi Q3 और Q3 Sportback एसयूवी का लोकल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि VW ग्रुप मेक इन इंडिया के तहत अपने ग्राहकों को उत्पाद प्रदान करने लिए काम कर रहा है। आइए Audi Q3 और Q3 Sportback के बारे में संक्षिप्त रूप से जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी हैं Audi Q3 और Q3 Sportback

    भारत में दूसरी पीढ़ी की Q3 को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। वहीं कंपनी ने Q3 स्पोर्टबैक कूप SUV को फरवरी 2023 में लॉन्च किया था। Audi Q3 VW ग्रुप के MQB प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो वोक्सवैगन टिगुआन और स्कोडा कोडियाक को भी रेखांकित करता है। आइए इनके फीचर, इंजन, डिजाइन और कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

    इंजन

    सबसे पहले कार के पॉवरट्रेन के बारे में जान लेते हैं। Audi Q3 एकमात्र 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो 190hp की शक्ति और 320Nm का टार्क प्रदान करता है। ये इंजन 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक के साथ आता है जो चारों पहियों को पावर भेजता है। कंपनी दावा करती है कि Q3 महज 7.3 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की गति से दौड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 220 किमी प्रति घंटे तक है।

    डिजाइन

    Audi Q3 डिजाइन के मामले में Q7 एसयूवी से काफी हद तक प्रेरित नजर आती है। कार में DRLs के साथ स्लिम LED हेडलैम्प्स, बड़ा ऑक्टागोनल ग्रिल और एंगुलर बम्पर क्रीज दिया गया है।साथ ही इस SUV में 18 इंच के मल्टीस्पोक अलॉय व्हील मिलते हैं और ये पल्स ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनोस ग्रे, मिथोस ब्लैक और नवार्रा ब्लू जैसे रंग विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

    फीचर और कीमत

    Audi Q3 के इंटीरियर में 10.25 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अन्य विशेषताओं की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा के साथ पार्क असिस्ट, 30-कलर एंबिएंट लाइटिंग, 6 एयरबैग, एक जेस्चर-नियंत्रित टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग और 10-स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। Audi Q3 की कीमत 44.9 लाख रुपये से शुरू होती है वहीं कंपनी Q3 Sportback को 51.5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली की हैं।