Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले इस नाम से आती थी TATA Tiago कार, जानिए Zika Virus से इस मॉडल का क्या है कनेक्शन

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 11:22 AM (IST)

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की उस समय जीका को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया था। जिसके बाद ही टाटा मोटर्स ने अपनी जीका कार को दूसरा नाम देने का निर्णय लिया था। उस वक्त टाटा कंपनी ने जीका कार को प्रमोट करने के लिए काफी पैसे खर्च किए थे

    Hero Image
    जीका वायरस के चलते लगी थी ग्लोबल इमरजेंसी

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा टियागो इस समय देश में अपने किफायती कीमत और लुक को लेकर काफी फेमस है। हालांकि, बहुत ही कम लोगों को यह मालूम होगा कि टाटा टियागो को नए नाम से रिलॉन्च किया गया था। यह गाड़ी पहले Zica के नाम से आती थी। लेकिन कुछ राज्यों में जीका नाम के वायरस के फैलने से कई लोगों की मौते हो रही थी। इसी वजह से कंपनी ने टाटा जीका कार को टाटा टियागो के नाम से रिलॉन्च किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, इस समय जीका वायरस फिर से चर्चा में है। क्योंकि, कोरोना वायरस के बाद अब देश में जीका वायरस ने भी दस्तक दे दी है। एक बार फिर से कर्नाटक में इसका पहला मामला सामने आया है। पांच साल की बच्ची में जीका वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले केरल और यूपी सहित देश के कुछ अन्य राज्यों में जीका वायरस दस्तक दे चुका है।

    जीका वायरस के चलते लगी थी ग्लोबल इमरजेंसी

    विश्व स्वास्थ्य संगठन की उस समय जीका को 'ग्लोबल इमरजेंसी' घोषित कर दिया था। जिसके बाद ही टाटा मोटर्स ने अपनी जीका कार को दूसरा नाम देने का निर्णय लिया था। उस वक्त टाटा कंपनी ने जीका कार को प्रमोट करने के लिए काफी पैसे खर्च किए थे, लेकिन वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कंपनी ने इस मॉडल का नाम बदलने का फैसला लिया था और बाद में इसे टाटा टियागो नाम दिया गया था।

    टाटा मोटर्स की कार 'जीका' की अंग्रेजी में स्पेलिंग अलग है। यह नाम 'जिपी कार' से निकाला गया था। इसके बावजूद कंपनी ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए इस नाम की री-ब्रांडिंग करने का फैसला लिया था। कंपनी के इस फैसले को लेकर ऑटो इंडस्ट्री में काफी सराहना मिली थी।

    यह भी पढ़ें

    कार और बाइक लेने से पहले समझ लें ये जरूरी बातें, हमेशा रहेंगे टेंशन फ्री

    कैसे काम करता है गाड़ी में लगा 360 डिग्री कैमरा? ड्राइवर्स को इससे क्या मिलता है फायदा