कैसे काम करता है गाड़ी में लगा 360 डिग्री कैमरा? ड्राइवर्स को इससे क्या मिलता है फायदा
360 डिग्री कैमरा सेटअप गाड़ी के अलग अलग हिस्सों में कुछ कैमरा एक सॉफ्टवेयर के जरिए पेयर्ड होते हैं जो कार के आसपास की गतिविधियों को एक सिंगल स्क्रीन पर आपके सामने लाकर रख देता है। 360 डिग्री कैमरा सेटअप में कम से कम 4 कैमरे होते हैं

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय एडवांस गाड़ियों में 360 डिग्री कैमरा सेटअप का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं इसमें लगा 'बर्ड व्यू' भी काफी कमाल का है। हालांकि, जिनके पास इस टेक्नोलॉजी के लैस गाड़ी नहीं है, या फिर उनको गाड़ियों में लगे 360 डिग्री कैमरा के बारे में नहीं पता है। उन लोगों के लिए बेहद ही आसान भाषा में 360 डिग्री कैमरा सेटअप के बारे में बताने जा रहे हैं।

प्रीमियम कारों में मिलता है 360 डिग्री कैमरा सेटअप
हाल ही में लॉन्च हुई कई प्रीमियम कारों में 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। वहीं अगल साल 2023 में भी कई ऐसी गाड़ियां आने वाली हैं, जिसमें यह फीचर देखने को मिलेंगे। हालांकि, 360 डिग्री कैमरा सेटअप से लैस गाड़ियों की संख्या देश में कम है, लेकिन सेफ्टी के लिहाज से आने वाले समय में यह फीचर्स लगभग सभी गाड़ियों में हो सकता है, खासतौर से जिसमें एडास सेफ्टी फीचर्स जुड़ा हुआ हो।
हाल ही में नई कारों में 360 डिग्री कैमरा सेटअप काफी ट्रेंड में आया है। आज से महज कुछ साल पहले तक ये फीचर केवल प्रीमियम कारों में ही नजर आया करता था। अब ये फीचर काफी मास मार्केट कारों में मिलने लगा है और हाल ही में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी बलेनो के 2022 मॉडल में भी इस फीचर को पेश किया गया है।
360 डिग्री कैमरा सेटअप का गाड़ियों में क्या काम
अगर आपको यह लगता है कि इस सेफ्टी फीचर को केवल ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बनाया गया है और इसके जुड़ने से गाड़ियों की कीमतें बेवजह महंगी हो जाती हैं तो आपका सोचना बिल्कुल गलत है। यह सेफ्टी फीचर्स भारत जैसे आबादी वाले देश जहां ज्यादा ट्रैफिक और बढ़ती सड़क दुर्घटना जैसी समस्याएं आम हैं वहां ये फीचर काफी काम का साबित हो सकता है। ये फीचर ना केवल कार पार्क करने को आसान बनाता है बल्कि इसके और भी कई फायदे हैं। जिसका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं।
गाड़ियों में लगा 360 डिग्री कैमरा कैसे करता है काम?
360 डिग्री कैमरा सेटअप गाड़ी के अलग अलग हिस्सों में कुछ कैमरा एक सॉफ्टवेयर के जरिए पेयर्ड होते हैं जो कार के आसपास की गतिविधियों को एक सिंगल स्क्रीन पर आपके सामने लाकर रख देता है। 360 डिग्री कैमरा सेटअप में कम से कम 4 कैमरे होते हैं, जिनमें से एक फ्रंट और एक रियर बंपर पर और दो साइड मिरर पर लगे होते हैं। इस सभी कैमरे का विजुअल जब साथ में दिखाई देता है तो ड्राइवर अपनी सीट पर बैठे गाड़ी के चारों तरफ का नजारा देखने में सक्षम होता है। हालांकि, कुछ महंगी गाड़ियों में 6 कैमरे पाए जाते हैं।
बर्ड आई व्यू क्या होता है?
360 डिग्री कैमरा फीचर में एक बर्ड आई व्यू फीचर मिलता है, जिससे ड्राइवर गाड़ी के अंदर लगे डिस्प्ले के माध्यम से गाड़ी के चारो तरफ देखने में सक्षम होता है, इसमें खासतौर से साइड व्यू शामिल होते हैं, जिस गाड़ी के अंदर से अगल-बगल अन्य वाहनों या फिर अन्य वस्तुओं की दूरी सीमा कितना है इसको दिखाता है। बर्ड आई व्यू फीचर ऑन करते ही गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा को सपोर्ट करने वाले 6 कैमरे एक्टिव हो जाते हैं और अपने -अपने दायरे की विजुअल्स को ड्राइवर के सामने मौजूद डिस्प्ले पर दिखाते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।