Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    74 लाख रुपये से भी महंगी Ford Mustang बारिश का हुई शिकार, देखें Video

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jul 2019 08:52 AM (IST)

    Ford Mustang की भारत में शुरुआती कीमत 74.62 लाख रुपये है जो अपने बेहतरीन स्टाइल और रेसिंग फीचर्स के लिए पहचानी जाती है

    74 लाख रुपये से भी महंगी Ford Mustang बारिश का हुई शिकार, देखें Video

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ford Mustang की भारत में शुरुआती कीमत 74.62 लाख रुपये है। यह कार अपने बेहतरीन स्टाइल और रेसिंग फीचर्स के लिए पहचानी जाती है, लेकिन हाल ही में यह कार अपने एक हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल भारत के ज्यादातर इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में नॉर्थ ईस्ट में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इसी बारिश का Ford Mustang भी शिकार हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV500 के बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें

    दरअसल मेघायल में हो रही लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में मेघालय के नोंगपो जिला में गुवाहाटी-शिलॉन्ग रोड पर बारिश से हुई फिसलन के चलते Ford Mustang पत्थरों से जा टकराई। east.mojo के इंस्टाग्राम (Instagram) पर इसकी वीडियो और फोटो भी पोस्ट की गई है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Amidst the continuous downpour in Meghalaya and other parts of Northeast, a Ford Mustang skidded and crashed on the Guwahati-Shillong road near Umsaw Nongkarai of Nongpoh district Follow @east.mojo for more news from NorthEast India and around the⁣ 🌎⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣⁣ #Eaststory #Northeastindia #FordMustang #shillong #Nongpoh #Assam #ArunachalPradesh #manipur #meghalaya #Mizoram #nagaland #Sikkim #Tripura #mustang #mustangfanclub #mustanglife #mustangs #worldwidestangs #stangsdaily #stanglife #mustanggt #cars

    A post shared by EastMojo (@east.mojo) on

    Source: east.mojo

    हालांकि, कई इसी पोस्ट के कमेंट में कई यूजर्स ने यह सवाल भी किया है कि ABS और EBD जैसे फीचर्स के बावजूद भी Ford Mustang जैसी हाई एंड कार कैसे फिसल सकती है। इस हादसे में Ford Mustang का सामने का हिस्सा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। ऐसे में हमारी आपको यही हिदायत है कि कार को आराम से चलाएं। दरअसल बारिश के चलते फिस्लन बढ़ जाती है, जिससे तुरंत ब्रेक मारने पर या तेज गाड़ी चलाने पर टायर स्किड होने का खतरा काफी बढ़ जाता है।

    Ford Mustang के स्पेसिफिकेशन्स

    • परफॉर्मेंस- Ford Mustang में पावर के लिए 5.0-लीटक Ti-VCT V8 इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6500 आरपीएम पर 295 KW की मैक्सिमम पावर और 4250 आरपीएम पर 515 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।
    • डायमेंशन- Ford Mustang की लंबाई 4784 मिलीमीटर, चौड़ाई 2080 मिलीमीटर और ऊंचाई 1391 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 2720 मिलीमीटर है। इसमें 60.9 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

    Maruti Suzuki Ritz की वाटर रेजिस्टेंट कार बॉडी कवर को Amazon से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें 

    • कलर वेरिएंट्स- Ford Mustang भारत में 6 कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इनमें Oxford White, Triple Yellow Tri-coat, Race Red, Absolute Black, Magnetic और Ingot Silver शामिल है।
    • ब्रेकिंग फीचर्स- Ford Mustang के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

    सड़क हादसों में इस गलती से होती है सबसे ज्यादा मौत, ये हैं 5 बड़े कारण

    10 गुना ज्यादा कटेगा चालान, कार मालिक के खिलाफ होगा केस- क्या है Modi 2.0 का प्लान?

    ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कटेगा 5 गुना चालान, बिना Helmet और Seat Belt लगेगा इतना जुर्माना

    ट्रैफिक पुलिस पेड़ या खंबे के पीछे छिप कर क्यों काटती है चालान? ये है कार

    comedy show banner
    comedy show banner