Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली गाड़ी खरीदने वालों को पसंद आ रही प्रीमियम SUVs, छोटी कारों की बिक्री हुई कम

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 10:30 AM (IST)

    देश में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री होती है। इनमें कई लोग ऐसे होते हैं जो पहली बार कार खरीदते हैं। ऐसे लोगों की पसंद किस तरह के सेगमेंट (SUV preference) की कारों पर जा रही है। इससे किस सेगमेंट की कारों की बिक्री कम हो रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    पहली बार कार खरीदने वाले किस सेगमेंट की कारों को कर रहे पसंद। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों कारों की बिक्री की जाती है। इनमें कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरी या उससे ज्‍यादा बार कार खरीदते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने जीवन में पहली बार कार खरीदते हैं। ऐसे लोग अब किस सेगमेंट की कारों को सबसे ज्‍यादा पसंद कर रहे हैं। इससे किस सेगमेंट की कारों की बिक्री कम हो रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस सेगमेंट की कार बन रही पसंद

    रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार कार खरीदने वालों को सबसे ज्‍यादा प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट की कारें सबसे ज्‍यादा पसंद आ रही हैं। बीते महीने भी सबसे ज्‍यादा पसंदीदा कार हुंडई की क्रेटा रही है।

    क्रेटा की हुई सबसे ज्‍यादा बिक्री

    जानकारी के मुताबिक जून 2025 के दौरान भी हुंडई की क्रेटा एसयूवी की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है। इस एसयूवी को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत भी 11 लाख रुपये से शुरू होती है।

    निर्माता ने दी जानकारी

    हुंडई मोटर इंडिया की ओर से हुंडई क्रेटा एसयूवी पहली बार कार खरीदने वालों की पसंद बनी हुई है। साल 2020 में यह संख्‍या 12 फीसदी थी जो 2024 में 29 फीसदी तक हो गई है।

    एमपीवी की भी है मांग

    बाजार में एसयूवी के साथ ही एमपीवी सेगमेंट के वाहनों की भी मांंग है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपीवी सेगमेंट में मारुति सुजुुुकी की ओर से अर्टिगा की बिक्री की जाती है। इस गाड़ी की भी बीते महीने हजारों यूनिट्स की बिक्री हुई है।

    किस सेगमेंट की बिक्री हुई कम

    एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी के कारण हैचबैक सेगमेंट की कारों को नुकसान हुआ है। इस सेगमेंट में उन कारों की बिक्री की जाती है जिनकी कीमत अन्‍य सभी कारों के मुकाबले काफी कम है।

    कैसा रहा 2024-25

    कार बाजार के लिए 2024-25 मिला जुला रहा है। इस दौरान देशभर में कुल 43 लाख कारों की बिक्री हुई है। लेकिन कम कीमत वाली कारों की बिक्री में कमी के कारण बिक्री की दर तीन फीसदी तक कम रही है। साथ ही शहरों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कारों की बिक्री का आंकड़ा 40 फीसदी से ज्‍यादा हो गया है। खास बात यह भी है कि डीजल कारों के मुकाबले सीएनजी तकनीक वाली कारों की बिक्री इस दौरान ज्‍यादा हुई है।

    विवरण आंकड़े (2024-25)
    कुल कार बिक्री 43 लाख यूनिट्स
    बिक्री दर में गिरावट 3% कम
    ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री 40% से अधिक
    CNG कारों की बिक्री डीजल कारों से अधिक