Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इनोवा हाइक्रॉस का पहला टीजर जारी, अलग अंदाज में नजर आई गाड़ी

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Wed, 16 Nov 2022 02:44 PM (IST)

    Toyota इनोवा हाइक्रॉस को एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट रूफ माउंटेड एसी वेंट्स के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ एम्बिएंट लाइटिंग और ऊंचाई-एडजस्टेबल स ...और पढ़ें

    इन एडवांस फीचर्स से लैस हो सकती है इनोवा

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस अगले हफ्ते इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी ने पहली बार इसका टीजर कर दिया है, जिसमें इस गाड़ी के एक्सटीरियर को दिखाई गया है। Toyota ने सोशल मीडिया पर इंडिया-स्पेक Innova Hycross की एक टीज़र इमेज जारी की है। एमपीवी 21 नवंबर को अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है और चार दिन बाद भारत में इसका अनावरण किया जाएगा।

    कंपनी ने टीजर किया जारी

    टीजर में गाड़ी के बाहरी हिस्से को टीज किया गया है, टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की टीजर में गाड़ी की साइड प्रोफाइल, व्रैपअराउंड एलईडी हेडलाइट और एक ट्रैफजोडियाल ग्रिल को दिखाया गया है। हाल ही में खुलासा हुआ था कि हाइक्रॉस में पैरानोमिक सनरूफ मिलेंगे, लेकिन अभी टीजर में इसे नहीं दिखाया है। नई इनोवा के फ्रंट बंपर में ट्राइंगुलर वेंट के साथ फॉग लैंप लगा हुआ दिखाई दे रहा है।

    इन एडवांस फीचर्स से लैस हो सकती है इनोवा

    अंदर की तरफ, इनोवा हाइक्रॉस को एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट हेड-यूनिट, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और ऊंचाई-एडजस्टेबल सीट बेल्ट आदि मिलने की उम्मीद है। MPV में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) भी होगा। इनोवा हाईक्रॉस टीएनजीए-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें केवल फ्रंट-व्हील ड्राइव होगी। यह 2.0-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन द्वारा संचालित होगा, जिसके विवरण अभी स्पष्ट नहीं हैं। भारत में इनोवा हाईक्रॉस को मौजूदा इनोवा क्रिस्टा से ऊपर पोजिशन किए जाने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें

    10 लाख रुपये के अंदर लेने वाले हैं कार, पहले देख लें सबसे ज्यादा मिलने वाले डिस्काउंट, बच जाएंगे हजारों रुपये

    क्यों खरीदी जाए Mahindra XUV300 TurboSport एसयूवी, इंजन और पावर के मामले में कैसे है बेस मॉडल से बेहतर