Move to Jagran APP

10 लाख रुपये के अंदर लेने वाले हैं कार, पहले देख लें सबसे ज्यादा मिलने वाले डिस्काउंट, बच जाएंगे हजारों रुपये

Highest Car Discount Offers Under 10 Lakh Price नवंबर महीने में 10 लाख के अंदर मिलने वाली गाड़ियों में जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें मारुति हुंडई और होंडा की गाड़ियां शामिल हैं। इसके बारें में पूरी जानकारी नीचे देखें।

By Sonali SinghEdited By: Published: Tue, 15 Nov 2022 01:58 PM (IST)Updated: Tue, 15 Nov 2022 01:58 PM (IST)
Highest Car Discount Offers In November 2022 In India

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Highest Discount Offer: नवंबर महीने के आते ही बहुत-सी कार कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। ये अलग-अलग रेंज और वेरिएंट्स के हिसाब से दिए गए हैं। हालांकि, अगर आप 10 लाख रुपये के अंदर एक गाड़ी खरीदने वाले हैं तो इस रेंज में भी कुछ मॉडल्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहे हैं। इसलिए शोरूम जाने से पहले इन ऑफर के बारे में जान लें ताकि आपके हजारों रुपये बच सकें।

loksabha election banner

Honda WR-V

अगर आप होंडा WR-V कार को लेने की सोच रहे हैं तो यह मौका सबसे अच्छा है। नवंबर महीने में होंडा की इस कार की खरीद पर अधिकतम 63,144 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट या फ्री एक्सेसरिज के लिए 36,144 रुपये दिये जा रहे हैं। एक्सचेंज बोनस पर 10,000 रुपये, लॉयल्टी बोनस के लिए 5,000 रुपये और एक्सचेंज करने पर 7,000 रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा इसमें 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलता है।

Maruti S-Presso

मारुति S-Cross पर भी इस महीने डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें 49,000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

Hyundai Grand i10 Nios

10 लाख रुपये की रेंज में आने वाली हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। साथ ही हुंडई 1.0-लीटर टर्बो वेरिएंट पर 35,000 रुपये, सीएनजी वेरिएंट पर 25,000 रुपये और 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये तक की नकद छूट दी जा ही है।

Maruti Celerio

मारुति की सेलेरिओ की खरीद पर आप कुल 44,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट केवल 19,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के साथ आता है।

ये भी पढ़ें-

Car Care Tips: सर्दियों में CNG भरवाते समय इन बातों का बांध लें गांठ, बच जाएंगे आपके पैसे

Car Sunroof से बाहर निकले तो जान पर आ सकती है आफत, साथ में कटेगा चालान!


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.