फरवरी 2024 में Electric Two Wheeler की मांग में हुई बढ़ोतरी, जानें टॉप-5 की डिटेल
भारतीय बाजार में पेट्रोल ईंधन से चलने वाले दो पहिया वाहनों के साथ ही इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Fada) के मुताबिक फरवरी 2024 के दौरान देशभर में किस कंपनी की ओर से कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की बिक्री की गई है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने देशभर में बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। किस कंपनी की ओर से फरवरी 2024 के दौरान कितने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की बिक्री की गई है। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितनी हुई बिक्री
फाडा की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में फरवरी 2024 के दौरान कुल 82237 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर यह बढ़ोतरी 24.43 फीसदी की है। जबकि जनवरी 2024 के दौरान कंपनियों ने 81608 यूनिट्स इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री की थी।
यह भी पढ़ें- Ather 450 Apex की शुरू हुई डिलावरी, जानिए कितना खास है ई-स्कूटर का लिमिटेड एडिशन
ओला इलेक्ट्रिक
रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2024 में दो पहिया वाहनों की बिक्री के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक भी टॉप-10 की लिस्ट में पहले नंबर पर रही। कंपनी ने बीते महीने में कुल 33846 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने पिछले साल फरवरी महीने में 17773 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की थी। जबकि जनवरी 2024 में 32252 यूनिट्स की बिक्री की थी।
टीवीएस मोटर्स
इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन सेगमेंट में दूसरे पायदान पर टीवीएस मोटर्स रही। कंपनी ने फरवरी 2024 के दौरान कुल 14537 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि जनवरी 2024 के दौरान यह आंकड़ा 15224 का था। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने 14.69 फीसदी की बढ़ोतरी की है, लेकिन मंथली बेसिस पर कंपनी की 4.51 फीसदी की नेगेटिव बिक्री हुई है।
बजाज ऑटो
बजाज ऑटो ने फरवरी 2024 के दौरान कुल 11698 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी ने जनवरी में 10828 यूनिट्स की बिक्री की थी। जबकि पिछले साल फरवरी महीने में बजाज ऑटो ने 1219 यूनिट्स दो पहिया वाहनों की बिक्री की थी।
एथर एनर्जी
इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की बिक्री के मामले में एथर का अगला नंबर रहा। कंपनी ने बीते महीने में कुल 9004 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की। जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 10071 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी।
ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी
फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-5 इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की लिस्ट में ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का नंबर रहा। कंपनी ने फरवरी 2024 के दौरान कुल 2484 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि जनवरी 2024 के दौरान यह संख्या 2352 थी। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर कंपनी ने फरवरी 2023 के दौरान 153 यूनिट्स की बिक्री की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।