Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.10 लाख रुपये की कीमत में हुआ लॉन्च, जानिए फीचर्स

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 07:34 PM (IST)

    Ola S1 X 4kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च हो गया है। इसको किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में S1 X लाइनअप का अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। जो सिंगल चार्जिंग में लंबी रेंज देने का वादा करता है। यह S1 X 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20000 रुपये अधिक महंगा है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Ola S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट लॉन्च हो गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric ने हाल ही में S1 X 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर वेरिएंट को लॉन्च किया है। इसको किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में S1 X लाइनअप का अब तक का सबसे बड़ा बैटरी पैक इस्तेमाल किया गया है। जो सिंगल चार्जिंग में लंबी रेंज देने का वादा करता है। यहां इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 X 4 kWh की कीमत

    इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह S1 X 3 kWh वेरिएंट से लगभग 20,000 रुपये अधिक महंगा है। जबकि एंट्री लेवल Ola S1 X 2 kWh ट्रिम की कीमत 79,999 रुपये एक्स शोरूम है।

    फीचर्स और मोड

    Ola S1 X 4 kWh में S1 X 3 kWh वेरिएंट के समान ही मैकेनिकल फीचर्स बरकरार रखे गए हैं। यह महज 3.3 सेकंड में ही 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/प्रति घंटा है। इलेक्ट्रिक मोटर 6 किलोवाट 8bhp का उत्पादन जारी रखती है। इसमें तीन राइडिंग मोड प्रदान किए गए हैं जो कि ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट हैं।

    अप्रैल में शुरू होगी डिलीवरी

    स्कूटर लॉन्च के दौरान कंपनी ने इसकी डिलीवरी के बारे में भी जानकारी दी है। कंपनी ने पुष्टि की कि S1 X 2 kWh और 3 kWh वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2024 से शुरू होगी। वहीं, नए S1 X 4 kWh वेरिएंट की डिलीवरी भी अप्रैल में शुरू होगी, इसके टॉप वेरिएंट के लिए कंपनी मौजूदा वक्त में बुकिंग स्वीकार कर रही है।

    ये भी पढ़ें- बिक्री के लिए उपलब्ध है Queen Elizabeth की Custom Range Rover, शाही एसयूवी के लिए रखी इतनों पैसों की मांग