Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिक्री के लिए उपलब्ध है Queen Elizabeth की Custom Range Rover, शाही एसयूवी के लिए रखी इतनों पैसों की मांग

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 06:00 PM (IST)

    ब्रैमली मोटर कार्स की आधिकारिक वेबसाइट पर Queen Elizabeth II की Range Rover के बारे में सभी डिटेल्स साझा की हैं। इस कार को शाही उपयोग के लिए डिजाइन किया गया था। इसके इंटीरियर में शानदार ब्लैक लेदर और ब्लैक बैज कार्बन फाइबर ट्रिम के साथ जोड़ा गया ब्लैक डायमंड फिनिश है। आइए Queen Elizabeth II की Range Rover के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Queen Elizabeth की Custom Range Rover बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Queen Elizabeth II की Range Rover बिक्री के लिए उपलब्ध है। कभी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पसंद रही इस पॉपुलर एसयूवी को वर्तमान में ब्रैमली नीलामीकर्ताओं के माध्यम से लॉयर ब्लू रंग में सेल किया जा रहा है। इसकी कीमत 379,850 यूरो ( लगभग 4,01,41,712 रुपये) रखी गई है। आइए, जान लेते हैं कि ये कीर कितनी खास है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Queen Elizabeth II की Range Rover

    ब्रैमली मोटर कार्स की आधिकारिक वेबसाइट पर Queen Elizabeth II की Range Rover के बारे में सभी डिटेल्स साझा की हैं। इस कार को शाही उपयोग के लिए डिजाइन किया गया था। इसके इंटीरियर में शानदार ब्लैक लेदर और ब्लैक बैज कार्बन फाइबर ट्रिम के साथ जोड़ा गया ब्लैक डायमंड फिनिश है। इसकी तस्वीरें भी साझा की गई हैं-

    View this post on Instagram

    A post shared by Jack Morgan-Jones (@jmjoncars)

    यह भी पढ़ें- Mahindra की इस SUV ने कंपनी की बिक्री में लगाए चार चांद, केवल इतनो दिनों में पार किया 1 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा

    इसके अलावा ये कार शूटिंग स्टार हेडलाइनर, मसाज सीट्स और ड्राइव असिस्टेंस सिस्टम से लैस है। आइए, इसकी अन्य खासियत के बारे में क्रमवार जान लेते हैं-

    • इस एसयूवी का मूल पंजीकरण नंबर अभी भी OU16 XVH है।
    • ये अभी तक केवल 18,000 मील ही चली है।
    • इसे मार्च 2024 तक किसी सर्विसिंग की आवश्यकता नहीं है।
    •  इसकी कीमत 379,850 यूरो ( लगभग 4,01,41,712 रुपये) रखी गई है। 

    यह भी पढ़ें- Bharat Mobility Global Expo 2024 में EVs का जलवा, Mercedes EQG से लेकर Tata Harrier EV तक लिस्ट में शामिल