Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Mobility Global Expo 2024 में EVs का जलवा, Mercedes EQG से लेकर Tata Harrier EV तक लिस्ट में शामिल

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 03:00 PM (IST)

    Mercedes EQG ने दुनिया की सबसे पॉपुलर और लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस EV Concept के करीब कुछ भी नहीं है। Bharat Mobility Expo में सबसे बड़े शेकर्स में से एक Suzuki EVX है। मारुति और उसकी मूल कंपनी सुजुकी ने एक इलेक्ट्रिक कार विकसित करने में अपना समय लगाया है और उसका परिणाम आप यहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    Bharat Mobility Global Expo 2024 में Electric Cars जलवा बिखेर रही हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के Pragati Maidan में Bharat Mandapam के अंदर Bharat Mobility Show आयोजित किया जा रहा है। 1 फरवरी को शुरू हुआ ये आयोजन 3 फरवरी तक चलेगा। अगर आप भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रवेश करेंगे, तो चारों ओर हरियाली नजर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया भर की पॉपुलर कार कंपनियों ने यहां अपनी EV शक्ति का जोर-शोर से प्रदर्शन किया है। आइए, इन EVs पर एक नजर डालते हैं।

    Mercedes EQG

    अगर ग्रैंडस्टैंडिंग की बात करें तो, Mercedes EQG ने दुनिया की सबसे पॉपुलर और लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस EV Concept के करीब कुछ भी नहीं है। इसे सबसे पहले 2021 में हुए म्यूनिख मोटर शो में एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था।

    Mercedes EQG प्रतिष्ठित डिजाइन और भविष्य के एलीमेंट के साथ भारत मोबिलिटी में उपस्थित लोगों को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

    यह भी पढ़ें- Mahindra की इस SUV ने कंपनी की बिक्री में लगाए चार चांद, केवल इतनो दिनों में पार किया 1 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा

    Suzuki EVX

    Bharat Mobility Expo में सबसे बड़े शेकर्स में से एक Suzuki EVX है। मारुति और उसकी मूल कंपनी सुजुकी ने एक इलेक्ट्रिक कार विकसित करने में अपना समय लगाया है और उसका परिणाम आप यहां देख सकते हैं।

    ईवीएक्स का प्रगतिशील एसयूवी सिल्हूट पारंपरिक एसयूवी से अलग है। 60 किलोवाट की बैटरी क्षमता के साथ यह इलेक्ट्रिक कार 550 किलोमीटर की सिंगल-चार्ज रेंज का वादा करती है।

    Hyundai Nexo

    Maruti की प्रतिद्वंद्वी Hyundai ने Bharat Mobility Expo में hydrogen Fuel से चलने वाली कार Nexo को प्रदर्शित किया है।ये फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वाहन (एफसीईवी), पर्यावरण-अनुकूल वाहनों के माध्यम से स्वच्छ वातावरण प्राप्त करने की दिशा में हुंडई की प्रगति का प्रतीक है।

    Audi RS E-Tron

    Audi ने RS E-Tron प्रदर्शित की है। जर्मन दिग्गज इसे देश की पहली इलेक्ट्रिक सुपरकार और अब तक बनी सबसे शक्तिशाली सीरीज का प्रोडक्ट बताती है। ये 3.3 सेकंड में 0-100/kmh की स्पीड पकड़ लेती है और एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 401 किलोमीटर से 481 किलोमीटर के बीच होती है।

    Tata Harrier EV

    देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने Bharat Mobility Expo में Harrier EV को पेश किया है। कंपनी की ये अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने कर्व को भी दिखाया है।

    यह भी पढ़ें- Honda ने Elevate SUV की दम पर पिछले महीने की बंपर बिक्री, सेल में हुई 10 फीसदी की बढ़ोतरी