Ducati की दो मोटरसाइकिल में मिली खराबी की जानकारी, 393 यूनिट्स के लिए जारी हो गया रिकॉल
Ducati recall सुपर बाइक निर्माता डुकाटी की ओर से भारत में कई मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डुकाटी की ओर से दो मॉडल्स की कई यूनिट्स के लिए रिकॉल को जारी किया गया है। निर्माता की ओर से किस तरह की खराबी की जानकारी मिलने के बाद रिकॉल को जारी किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुपर बाइक निर्माता डुकाटी की ओर से कई तरह की मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली दो मोटरसाइकिल की कई यूनिट्स के लिए रिकॉल को जारी किया गया है। किस तरह की खराबी की जानकारी मिलने के बाद ऐसा किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Ducati ने जारी किया Recall
डुकाटी की ओर से अपनी दो मोटरसाइकिल की कई यूनिट्स के लिए रिकॉल को जारी किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 393 यूनिट्स के लिए रिकॉल को जारी किया गया है। जिनमें Ducati Panigale V4 और Streetfighter V4 शामिल हैं।
क्या मिली खराबी
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों मॉडल्स की 393 यूनिट्स में रियर एक्सल फेल होने के मामले में रिकॉल को जारी किया गया है। यह रिकॉल दुनियाभर में जारी किया गया है जिसमें भारत भी शामिल है। इन यूनिट्स को 2018 से 2024 के बीच बनाया गया है।
क्या है मामला
2023 में डुकाटी की मोटरसाइकिल के साथ घटना हुई थी जिसमें मोटरसाइकिल चलाते हुए रियर एक्सल टूट गया था। लेकिन इस हादसे में मोटरसाइल से पहिया अलग नहीं हुआ था। जिसके बाद इस रिकॉल को दुनियाभर में जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका में करीब 10 हजार, जर्मनी में करीब सात हजार यूनिट्स के लिए रिकॉल किया गया है।
जांच के बाद बदलेगा पार्ट
निर्माता की ओर से प्रभावित यूनिट्स की जांच की जाएगी। जिसके बाद जिन यूनिट्स में जरूरी होगा उनके रियर एक्सल से जुड़े पार्ट को बदला भी जाएगा। इसके लिए निर्माता की ओर से किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।
करना होगा यह काम
भारत में जिनके पास भी डुकाटी के इन दोनों मॉडल्स की मोटरसाइकिल है। उनको निर्माता की ओर से ई-मेल, फोन के जरिए जानकारी दी जा रही है। जिसके बाद उनको अपनी मोटरसाइकिल नजदीकी सर्विस सेंटर ले जानी होगी। जहां पर मोटरसाइकिल को टेस्ट किया जाएगा और पार्ट को बदला जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।