Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rishabh Pant Accident: गाड़ी का शीशा तोड़ बाहर निकले थे पंत, इमरजेंसी के लिए गाड़ी में जरूर रखें ये चीजें

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 03:35 PM (IST)

    अगर आप कभी कार के अंदर फंस जांए तो सोचिए उस समय आप क्या करेंगे। कैसे उस मुसीबत से बाहर निकलेंगे। आज हम आप लोगों के लिए कुछ ऐसे पॉइंट लेकर आए हैं जिससे ...और पढ़ें

    do you have these emergency things in your car

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। वह अकेले कार चलाते हुए दिल्ली से अपने घर लौट रहे थे और रास्ते में एक ब्लैक स्पाट पर उनकी कार टकरा गई । एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि डिवाइडर से गाड़ी जैसे टकराई वैसे ही इसके बाद तुरंत कार उसमें आग लग गई। वो तो इस समय ऋषभ पंत ने अपनी सूझ-बूझ से कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल गए। आज हम आप लोगों के लिए ऐसे समय में बचकर निकलने के कुछ तरीके बता रहे हैं।

    एक्सीडेंट के बाद आप कार के अंदर फंस जाएं तो सोचिए उस समय आप क्या करेंगे? कैसे उस मुसीबत से बाहर निकलेंगे। अगर आपकी कार का दरवाजा लॉक हो जाए तो क्या किया जाए? ऐसे समय में आप विंडो ग्लास तोड़कर बाहर निकल सकते हैं। इसके लिए अपनाएं ये तीन टिप्स।

    साइड वाले शीशे को तोड़ें

    अगर आप ऐसी परिस्थिति में फस जाएं तो आप सबसे पहले कार के साइड शीशे को तोड़ दें। कार की विंडशील्ड को प्रैक्टिकल तौर पर सबसे अधिक मजबूत बनाया जाता है, जिसे तोड़ना काफी मुश्किल होता है। आपको बता दें कि ये बाकी शीशों के मुकाबले काफी मजबूत होते हैं। अगर आप कार के विंडशील्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे तो उसमे आपका समय अधिक जाएगा, इससे बेहतर है कि आप कार के साइड वाले शीशे को तोड़ें। उन्हें तोड़ना काफी आसान होता है।

    इमरजेंसी सेफ्टी हैमर का इस्तेमाल करें

    अगर आप कार महंगी है तो आपके लिए कार के शीशे को तोड़ना काफी मुश्किल होता है। ऐसी कारों के शीशे बहुत मजबूत बनाए जाते हैं। उसको तोड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पडे़गी। ऐसी कारों के शीशे को तोड़ने के लिए आप  इमरजेंसी सेफ्टी हैमर  का इस्तेमाल करें। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसके साथ ही हमेशा अपनी कार में इसे रखें। आप कार के अंदर सीट बेल्ट काटने वाले छोटे ब्लेड को भी रख सकते हैं।

    हेडरेस्ट का इस्तेमाल करें

    कार का हेडरेस्ट खिडकियों को तोड़ने के लिए नहीं बनाया गया है, लेकिन परिस्थिति ऐसी हो जाती है कि आपको इसका इस्तेमाल करना ही पड़ता है। अगर आप कार के अंदर फस जाएं तो बाहर निकलने में ये आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप  सीट से कोई भी हेडरेस्ट को निकाला और फिर उसके मेटल वाले हिस्से को जोर से शीशे पर मारें और कार से बाहर कूद जांए।

    ये भी पढ़ें-

    फिर लौटेगा 'चल मेरी लूना' का दौर, इलेक्ट्रिक बाइक के साथ जल्द करेगी वापसी, मिले सकते हैं ये फीचर्स

    होंडा हो या मारुति, कम खर्च में भी फर्राटे से दौड़ेगी आपकी कार, अपनाएं ये तरीका