Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    होंडा हो या मारुति, कम खर्च में भी फर्राटे से दौड़ेगी आपकी कार, अपनाएं ये तरीका

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 30 Dec 2022 11:13 AM (IST)

    कार लेने का सपना हर किसी का होता है। लेकिन कार लेने तक ही नहीं उसकी मेंटेनेंस में भी काफी खर्च आता है। अगर आप अपने लिए कोई लो मेंटेनेंस वाली कार खरीदन ...और पढ़ें

    low maintenance car in Indian market See list here

    नई दिल्ली ,ऑटो डेस्क। गाड़ी छोटी हो या बड़ी पर लोगों के भावों से जुड़ी रहती है। कार खरीदना आसान होता है पर उसकी मेंटेनेंस काफी महंगी होती है। अगर आप अपने लिए कोई लो मेटंनेस वाली कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए उन गाड़ियों की लिस्ट लेकर आ रहे हैं। अगर आप अपने लिए एक ऐसी गाड़ी लेते हैं जिसकी सर्विसिंग, पार्ट्स या ईकानमी कम है तो आपको मेंटेनेंस के नाम पर ही साल भर में हजारों रुपये खर्चने पड़ते हैं।

    Hyundai Grand i10 Nios

    भारतीय बाजार में हुंडई ग्रांड i10 Nios 998सीसी डिसप्लेसमेंट में 4 सीटर गाड़ियों में सबसे किफायती कार है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 5.48 लाख रुपये से शुरु होती है। ये कार पहले साल में औसतन सिर्फ 1475 रुपये ही खर्च कराती है। 5 साल या 50 हजार किलोमीटर की बात करें तो ये सिर्फ खर्च में 16 हजार रुपये तक पहुचता हैं।

    Maruti Suzuki Dzire

    भारतीय बाजार में मारुति की कार को सबसे अधिक पसंद किया जाता है। इसका एक लीटर की एवरेज पर 24 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।इसकी मेंटेनेंस कास्ट की बात करें तो 1197 सीसी डिस्प्लेसमेंट वाली ये 5 सीटर कार पहले साल में सिर्फ 1892 रुपये का खर्च लेती है। पांच साल या 50,000 किलोमीटर में यह आंकड़ा मात्र 25 हजार रुपये ही होता है। मारुति सुजुकी डिजायर सिर्फ 6 लाख 24 हजार से शुरु होती है।

    Tata Nexon

    अब बात स्टाइल और पावर की करें तो इसमें इस कार का कोई जवाब नहीं है। ग्लोबल NCAP से सेफ़्टी में 5 स्टार रेटिंग जीतने वाली टाटा नेक्सन किसी भी कार में पीछे नहीं है। 1197 सीसी की टाटा नेक्सन में पहले साल या 15 हजार किलोमीटर में पहली सर्विस पर सिर्फ 3350 रुपये लगते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 7.70 लाख रुपये से शुरू होती है।

    Honda Amaze

    सेडान कार की करें तो होंडा अमेज का अपना ही नाम है। ये 1199 सीसी डिस्प्लेसमेंट की होंडा अमेज सिर्फ 6 लाख 63 लाख से शुरू होती है। इसकी पहली सर्विस 6 महीने या 10 हजार किलोमीटर पर होती है। जिसका खर्च मात्र 1298 हजार रुपये आता है।

    Renault Triber

    ये एक 7 सीटर कार है। इंडियन मार्केट में ये सबसे किफायती कार में से एक है। शानदार स्टाइल के साथ ये 998 सीसी के इंजन डिसप्लेसमेंट में भी यह गाड़ी अच्छी पावर जनरेट करती है। इसकी पहले साल की मेन्टीनेंस कॉस्ट कुल 1800 रुपये पड़ती है और वहीं पहले 5 साल या 50,000 किलोमीटर चलाने पर इसकी सर्विसिंग की कीमत 27000 के आस -पास होती है।

    ये भी पढ़ें-

    Year End 2022: Hatchback, Sedan, MPV और SUV सेगमेंट में इन कारों का रहा जलवा, किसने मारी बाजी

    डेढ़ लाख से कम कीमत में घर लाएं Maruti Alto 800, मिलेंगे कई शानदार ऑफर्स