Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Car Discount Offer: छूट न जाए मौका! इन 10 गाड़ियों पर मिल रहा है बेस्ट दिवाली डिस्काउंट

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 11:03 AM (IST)

    Diwali car discount offer बहुत सी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। इसलिए अगर आप इस धनतेरस एक नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो इन टॉप 10 कारों में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में देखना न भूलें।

    Hero Image
    Diwali Car Discount Offer on top 10 cars in India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Diwali Car Discount Offer: दिवाली पर बहुत से लोग कार खरीदने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कार निर्माता अपने मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट ऑफर्स दे रहे हैं। पर सवाल उठता है कि इनमें से किस कार पर सबसे ज्यादा छूट मिल रही है और किस कार को लेना सही रहेगा? तो आपको बता दें कि कार हमेशा अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से लेनी चाहिए। साथ ही इनमें मिलने वाले फीचर्स को भी ध्यान में रखना जरुरी है। रही बात डिस्काउंट ऑफर्स की, तो टॉप 10 सबसे ज्यादा छूट मिलने वाली कारों की लिस्ट हम आपको बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Mahindra Alturas G4

    इस दिवाली अगर किसी कार में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है तो वह महिंद्रा की Alturas G4 एसयूवी है। इसमें 2,20,000 रुपये नगद छूट, 2,20,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट, 20,000 रुपये सहायक छूट और 5,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर के रूप में ले रहे हैं।

    2. Mahindra Scorpio-N

    इस लिस्ट में दूसरी सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिलने वाली कार भी महिंद्रा की ही है। इसके स्कॉर्पियो-एन मॉडल पर 1.75 लाख रुपये की बचत की जा सकती है। इसमें 1,75,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा मिल रही है। इसके साथ ही 20,000 रुपये की एक्सेसरीज और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।

    3. Volkswagen Taigun

    फॉक्सवैगन टाइगन की खरीद पर भी शानदार बचत की जा सकती है। इस दिवाली अगर आप टाइगन एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट को खरीदते हैं तो आपको 1.20 लाख रुपये तक बचाने का मौका मिलता है। इसमें 50,000 रुपये की कंपनी स्कीम, 30000 रुपये का डीलर मार्जिन, 30000 का बीमा मार्जिन और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट डी जा रही है।

    4. Hyundai Kona

    हुंडई की इलेक्ट्रिक कार कोना को अगर आप इस दिवाली खरीदने वाले है तो इससे बेहतर मौका नहीं मिलने वाला है। हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की खरीद पर आप 1 लाख रुपये तक बचा सकते हैं। यह पूरा डिस्काउंट नगद छूट के रूप में मिल रहा है।

    5. Nissan Kicks

    निसान किक्स पर 61,000 रुपये बचाने का मौका है। इसमें 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 21,000 रुपये तक की नकद छूट और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल हैं। बता दें कि निसान किक्स एक शानदार माइलेज वाली कार है, जिसमें अधिकतम 15.8 किमी प्रति लीटर की माइलेज मिलती है।

    6. Tata Safari और Harrier

    टाटा हैरियर और सफ़ीरी मॉडल पर आपको 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। सफारी जेट एडिशन में 20,000 रुपये की नकद छूट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इस बीच, एसयूवी के जेट एडिशन को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट पर कुल 40,000 रुपये की छूट मिलती है।

    7. Maruti Suzuki S Presso

    मारुति सुजुकी की एस-प्रेसो कार की खरीद पर आपको अधिकतम 56,000 रुपये बचाने का मौका मिलता है। इसके मैनुअल वेरिएंट पर कुल 56,000 रुपये की छूट मिलता है, जिसमें 35,000 रुपये की नकद छूट, 6,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं, एस प्रेसो के एएमटी वेरिएंट पर कुल 46,000 रुपये की छूट मिलती है।

    8. Renault Triber

    रेनो की ट्राइबर पर कुल 50,000 रुपये की छूट मिल रही है। इसमें 15,000 रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये के एक्सचेंज लाभ और 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ग्राहक ट्राइबर लिमिटेड संस्करण पर 45,000 रुपये तक की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं।

    9. Maruti Suzuki Swift

    मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार की खरीद पर आप 47,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। यह छूट इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट पर डी जा रही है। इसमें 25,000 रुपये की नकद छूट, 7,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। वहीं, इसके मैनुअल वर्जन पर कुल 30,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

    10. Maruti Suzuki Ciaz

    Maruti Ciaz पर आपको इस महीने कुल 30,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर मिल रहे हैं। इसमें एक्सचेंज ऑफर के रूप में 25,000 रुपये और कॉर्पोरेट ऑफर के रूप में 5,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों मॉडल को शामिल किया गया है।

    ये भी पढ़ें-

    धनतरेस के दिन केवल बाइक ही नहीं, साथ में खरीदें ये भी सामान, सेफ्टी और चोरी दोनों की टेंशन हो जाएगी छू मंतर

    Car Care Tips: दिवाली में चमचमाती इलेक्ट्रिक कार का न निकल जाए दिवाला, इन टिप्स से करें अपने ईवी को सुरक्षित