Highway Milestone colors : हर रंग कुछ कहता है! जानिए क्या होता है सड़क के किनारे दिखने वाले माइलस्टोन का मतलब?

अगर आप अपनी कार और बाइक से ट्रैवल करते हैं तो इसके बारें में जानना काफी जरूरी है ताकि आप खुद से ही इसे पहचान लें और रास्ते को बिना कंफ्यूजन समझ पाएं। इतना ही हम आपको ये भी बताएंगे इसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी किसकी होती है।