Move to Jagran APP

Hero Vida Electric Scooter की डिलीवरी दिल्ली में हुई शुरु, कंपनी करेगी चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार

हीरो मोटोकॉर्प ने बेंगलुरु और जयपुर के बाद दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 की डिलीवरी शुरू कर दी है।वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में VIDA V1 को दो वेरिएंट्स Pro और Plus में लॉन्च किया था। ( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Wed, 25 Jan 2023 04:26 PM (IST)Updated: Wed, 25 Jan 2023 04:26 PM (IST)
Hero Vida Electric Scooter की डिलीवरी दिल्ली में हुई शुरु, कंपनी करेगी चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार
Delivery of Hero Vida Electric Scooter begins in Delhi

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी में से एक हीरो मोटोकॉर्प ने बेंगलुरु और जयपुर के बाद दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 की डिलीवरी शुरू कर दी है। आपको बता दे कंपनी ने इसको लेकर कहा कि "हमने तीनों शहरों में डिलीवरी शुरू करने के साथ अपनी योजना का पहला चरण पूरा कर लिया है। हमारा अगला लक्ष्य भारत और वैश्विक बाजारों में अपनी बिक्री और चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करना है।

loksabha election banner

VIDA V1 दो वेरिएंट

वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में VIDA V1 को दो वेरिएंट्स Pro और Plus में लॉन्च किया था। VIDA V1 का मुकाबला OLA S1 Pro, Ather 450X और TVS iQube से है। इसमें कई राइडिंग मोड इको, राइड, स्पोर्ट है। प्लस और प्रो वेरिएंट के लिए 0-40 किमी प्रति घंटे का समय लगता है वहीं क्रमशः 3.4 सेकंड और 3.2 सेकंड है। वहीं दोनों में ली- आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। प्रो वेरिएंट 3.94 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जबकि प्लस वर्जन में 3.44 kWh बैटरी पैक के साथ आती है। प्रो  वेरिएंट को 165km की IDC प्रमाणित रेंज मिलता है। प्लस वेरिएंट को 143 किमी की प्रमाणित सीमा मिलती है। फास्ट चार्जिगं स्पीड  1.2 किमी प्रति मिनट है।

कलर ऑप्शन

अगर आप कलर के शौकीन है तो इंडियन मार्केट में कंपनी  इस स्कूटर को तीन कलर ऑप्शन -मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक के साथ लेकर आई है। दूसरी ओर  प्रो वेरिएंट चार कलर ऑप्शन में मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक और अतिरिक्त मैट एब्राक्स ऑरेंज कलर में आता है। आपको बता दे  इसमें  पोजीशन लैंप के साथ एप्रन-माउंटेड हेडलाइट, स्लीक एलईडी टर्न इंडिकेटर, टिंटेड फ्लाईस्क्रीन, स्प्लिट-स्टाइल सीट डिज़ाइन और डुअल-टोन पेंट फिनिश भी मिलता है।

फीचर्स और कीमत

फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस कंट्रोल, फुल-एलईडी लाइटिंग, 7-इंच कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले, ब्लूटूथ, 4G, वाई-फाई, क्रूज़ कंट्रोल, लिम्प होम फीचर, एंटी-थेफ्ट अलार्म, जियो फेंसिंग, टू-वे थ्रॉटल  दिया गया है। Vida V1 प्लस वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये है।वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 1.59 लाख रुपये तक है । 

ये भी पढ़ें-

‘Festival of Dreams’ में Porsche ने पेश किया 718 Cayman GT4 RS, 26 जनवरी को होगी आम जनता के लिए शोकेस

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई Mahindra Bolero Neo Limited Edition, स्टैंडर्ड वर्जन से कितनी है अलग


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.