Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6 Airbags और बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं ये किफायती Compact SUV, कीमत भी 8 लाख से कम

    Updated: Thu, 22 Aug 2024 08:00 AM (IST)

    दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर Kia की बेस्टसेलर कारों में किआ सोनेट का नाम आता है। Kia Sonet कई एडवांस टेक्नोलॉजी-एडेड फीचर्स के साथ आती है। वहीं Mahindra XUV 3XO XUV300 का नया अवतार है। महिंद्रा की ये एसयूवी इंडियन मार्केट में Tata Nexon Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet को टक्कर देती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।

    Hero Image
    हम आपके लिए 6 Airbags और बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग वाली किफायती SUV की लिस्ट लेकर आए हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कार खरीदते समय फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखना जरूरी है। मौजूदा समय में नई कार अपनाने से पहले लोग उसकी NCAP Rating और सेफ्टी के बारे में जरूर देखते हैं। अपने इस लेख में हम आपके लिए 5 ऐसी SUVs की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बेहतरीन सेफ्टी रेटिंग और 6 एयरबैग के साथ उपलब्ध हैं। इस लिस्ट में Tata Nexon से लेकर Hyundai Venue तक शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon

    टाटा ने सेफ्टी फीचर्स के भरपूर और ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट में 5-स्टार स्कोर करने वाली कारों की दम पर अच्छी पहचान बनाई है। इनमें Tata Nexon सबसे आगे है। नेक्सॉन भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है और घरेलू कार निर्माता ने हाल ही में कार को अपडेट किया है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी छह एयरबैग के साथ-साथ कई अन्य सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। आप इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq नाम से आएगी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी, Brezza, Venue को चुनौती देने 2025 में होगी लॉन्‍च

    Kia Sonet

    दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर Kia की बेस्टसेलर कारों में इसका नाम आता है। Kia Sonet कई एडवांस टेक्नोलॉजी-एडेड फीचर्स के साथ आती है। किआ सेल्टोस के साथ बेची जाने वाली सोनेट सीधे तौर पर टाटा नेक्सन और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी छोटी एसयूवी को टक्कर देती है। किआ सोनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी भी 6 एयरबैग से लैस है। आप इसे 7.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    Mahindra XUV 3XO

    Mahindra XUV 3XO, XUV300 का नया अवतार है। महिंद्रा की ये एसयूवी इंडियन मार्केट में Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet को टक्कर देती है। XUV 3XO अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई सारे अपडेट के साथ आती है। सुरक्षा के मामले में, इस SUV में छह एयरबैग दिए गए हैं। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- नया TVS Jupiter 110 कल होगा लॉन्‍च, Honda Activa को मिलेगी कड़ी चुनौती