Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया TVS Jupiter 110 कल होगा लॉन्‍च, Honda Activa को मिलेगी कड़ी चुनौती

    Updated: Wed, 21 Aug 2024 02:00 PM (IST)

    भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की ओर से कई बेहतरीन स्‍कूटर और बाइक को पेश किया जाता है। 22 अगस्‍त को कंपनी की ओर से नए स्‍कूटर को लॉन्‍च (TVS Jupiter 110 Launch) किया जाएगा। नए स्‍कूटर को किस तरह के फीचर्स इंजन के साथ लाया जा सकता है। लॉन्‍च के समय इसकी संभावित कीमत क्‍या हो सकती है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    TVS की ओर से कल लॉन्‍च किया जाएगा नया Jupiter 110 स्‍कूटर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से जल्‍द ही नए स्‍कूटर को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से All new TVS Jupiter 110 लाया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कितना दमदार इंजन दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगा नया स्‍कूटर

    टीवीएस की ओर से 22 अगस्‍त को नया स्‍कूटर लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से मौजूदा TVS Jupiter 110 को ही नए फीचर्स और ग्राफिक्‍स के साथ लाया जा सकता है। साथ ही इसकी कीमत में भी मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- TVS iQube का Celebration Edition हुआ लॉन्‍च, 15 अगस्‍त से शुरू होगी बुकिंग

    टीजर से मिली जानकारी

    टीवीएस की ओर से भारतीय बाजार में नया स्‍कूटर लॉन्‍च करने से पहले सोशल मीडिया पर नया टीजर जारी किया गया है। जिसमें स्‍कूटर की नई एलईडी डीआरएल को दिखाया गया है। ऐसे में उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी अपने नए स्‍कूटर में कुछ खास बदलाव कर सकती है।

    मिल सकते हैं नए फीचर्स

    उम्‍मीद की जा रही है कि TVS Jupiter 110 फेसलिफ्ट में कई नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। स्‍कूटर में यूएसबी पोर्ट को भी दिया जा सकता है। इसके अलावा डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट्स, नए और बेहतर ग्राफिक्‍स के साथ इसे लाया जा सकता है।

    इंजन में नहीं होगा बदलाव

    टीवीएस जुपिटर के इंजन में बदलाव की उम्‍मीद कम है। इसमें मौजूदा 109.7 सीसी की क्षमता का इंजन ही दिया जा सकता है। जिससे इसे 7.77 बीएचपी की पावर और 8.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।

    कीमत में हो सकती है मामूली बढ़ोतरी

    टीवीएस की ओर से मौजूदा Jupiter 110 स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 73650 रुपये है लेकिन नए वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत करीब में हल्‍की बढ़ोतरी की जा सकती है और उम्‍मीद है कि इसे 76 से 77 हजार रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जा सकता है।

    होंडा एक्टिवा से है मुकाबला

    टीवीएस की ओर से जुपिटर को 110 और 125 सीसी सेगमेंट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। 110 सीसी सेगमेंट के बाजार में इसका सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा, होंडा डियो, हीरो जूम, हीरो प्‍लेजर प्‍लस जैसे स्‍कूटर्स के साथ होता है।

    यह भी पढ़ें- TVS Ntorq 125 नई कलर स्कीम के साथ लॉन्च; 86,871 रुपये है शुरुआती कीमत