Citroen मना रही चौथी एनिवर्सिरी, June 2025 में गाड़ी खरीदने पर दे रही लाखों रुपये की बचत का मौका, जानें डिटेल
फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन भारत में अपनी चौथी वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर निर्माता अपनी कारों पर लाखों रुपये तक के ऑफर्स दे रही है। इन ऑफर्स का फायदा कब तक उठाया जा सकता है। निर्माता की ओर से और किस तरह के फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। सिट्रॉएन की ओर से भारत में कौन सी कारों को ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen भारत में अपनी चौथी वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर निर्माता की ओर से अपनी कारों पर लाखों रुपये की बचत का मौका दिया जा रहा है। June 2025 के दौरान निर्माता की ओर से अपनी कारों पर कितनी बचत का मौका दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Citroen मना रही चौथी वर्षगांठ
सिट्रॉएन भारतीय बाजार में अपनी चौथी वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर निर्माता की ओर से अपने पूरे पोर्टफोलियो पर बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं। निर्माता की ओर से यह ऑफर 30 जून 2025 तक दिए जाएंगे।
कितनी होगी बचत
सिट्रॉएन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जून 2025 के दौरान निर्माता की गाड़ी खरीदने पर अधिकतम 2.80 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके साथ ही मौजूदा कार मालिकों को कॉम्प्लीमेंट्री कार स्पा को दिया जा रहा है।
अधिकारियों ने कही यह बात
स्टेलेंटिस इंडिया के डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा कि भारत में हमारी यात्रा नवाचार, महत्वाकांक्षा और ग्राहकों को सार्थक मूल्य प्रदान करने पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित करने से प्रेरित रही है। सिर्फ़ चार सालों में, हमने वाहनों का एक ऐसा पोर्टफोलियो पेश किया है जो सिट्रॉएन की वैश्विक डिज़ाइन भाषा को गहरी स्थानीय प्रासंगिकता के साथ जोड़ता है। जैसा कि हम भारत में सिट्रॉएन के चार साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं अपने ग्राहकों को हमारे युवा ब्रांड पर भरोसा करने के लिए ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूँ। उनके फ़ीडबैक और प्रोत्साहन ने हमारे उत्पादों से लेकर बिक्री के बाद की सेवाओं तक की पेशकश को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम ग्राहकों को 'सिट्रोएन कम्फर्ट' अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कैसा है पोर्टफोलियो
सिट्रॉएन की ओर से भारतीय बाजार में Citroen C3, Citroen Basalt, Citroen Aircross, Citroen C5 Aircross को ICE विकल्पों में ऑफर किया जाता है। वहीं निर्माता की ओर से इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Citroen eC3 कार को भी बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।