Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C3 CNG वर्जन भारत में लॉन्च, जानिए एक किलो सीएनजी में कितना देगी माइलेज

    Citroen C3 CNG launched सिट्रोन सी3 सीएनजी वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में 7.16 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लेकर आया गया है। इसके लिए लोग बेस वेरिएंट में केवल 93 हजार रुपये एक्स्ट्रा देकर खरीद सकते हैं। यह रेट्रोफिट प्रोग्राम के जरिए सभी डीलरशिप पर सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है। इसके रियर सस्पेंशन को अपग्रेड किया गया है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 15 May 2025 05:46 PM (IST)
    Hero Image
    Citroen C3 CNG किट के साथ भारत में लॉन्च।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen C3 CNG को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह अब डीलर-लेवल CNG किट फिटमेंट के साथ भारत में उपलब्ध है। Citroen C3 के CNG वर्जन को लोग केवल 93,000 रुपये की ज्यादा कीमत में खरीद सकते हैं। इससे कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये तक पहुंच जाती है। इसे रेट्रोफिट प्रोग्राम के जरिए सभी डीलरशिप पर सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है। आइए जानते हैं कि सिएट्रॉन सी3 सीएनजी वर्जन को कितने वेरिएंट में पेश किया गया है और यह एक किलो सीएनजी में कितने किलोमीटर तक का माइलेज देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत और वैरिएंट

    Citroen C3 CNG को 7.16 लाख रुपये से लेकर 9.24 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसे चार वेरिएंट लाइव, फील, फील (O) और शाइन में लेकर आया गया है। इसपर भी C3 की तरह ही 3 साल/1 लाख किलोमीटर की वारंटी मिल रही है।

    Citroen C3 CNG के फीचर्स

    माइलेज: इसको लेकर कंपनी का दावा है कि फैक्ट्री-टेस्टेड सीएनजी किट 28.1 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है। इसमें आसानी से पेट्रोल और सीएनजी के बीट स्विच करने की सुविधा मिलती है, जिससे आपको ज्यादा दूरी तक ज्यादा फ्यूल की खपत की चिंता नहीं होगी। यह फैक्ट्री-इंजीनियर कैलिब्रेशन 2.66 रुपये प्रति किमी की रनिंग लागत के साथ ऑप्शनल फ्यूल के इस्तेमाल के साथ ही बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसको लेकर कंपनी का कहना है कि सिंगल सिलेंडर CNG किट में 55 लीटर पानी के बराबर की कैपेसिटी है और एक फुल टैंक पर 170-200 किमी तक का सफर तय किया जा सकता है।

    इंजन स्पेसिफिकेशन

    Citroen C3 CNG को केवल एक इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। सीएनजी मॉडल में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो पेट्रोल पर चलने पर 82 hp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने अभी तक इसके बारे में खुलासा नहीं किया है कि इसे CNG पावरट्रेन पर चलाने पर पावर और टॉर्क क्या मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि इसके रियर सस्पेंशन को अपग्रेड करके पहले से बेहतर बनाया गया है, ताकि यह राइड क्वालिटी स्टैण्डर्ड पेट्रोल मॉडल से अलग लगे।

    यह भी पढ़ें- Citroen C3 Dark edition को है घर लाना, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर