शोरूम पहुंची Citroen C3 Sport, क्या है खासियत, कैसे हैं फीचर्स और कितनी है कीमत, पढ़ें खबर
Citroen C3 Sport Edition सिट्रॉएन की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से हैचबैक सेगमेंट में Citroen C3 की बिक्री की जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाड़ी के Sport वर्जन को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है। इसमें किस तरह की खासियत दी गई हैं। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हैचबैक सेगमेंट में Citroen C3 को ऑफर किया जाता है। अब इसके Sport वर्जन को बिक्री के लिए शोरूम पर उपलब्ध करवाया गया है। इसमें किस तरह की खासियतों को दिया गया है। कैसे फीचर्स दिए गए हैं। किस कीमत पर इसे ऑफर (Citroen C3 Sport Edition) किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
शोरूम पहुंची Citroen C3 Sport
सिट्रॉएन की ओर से कुछ समय पहले ही लॉन्च की गई Citroen C3 Sport को बिक्री के लिए शोरूम पर उपलब्ध करवाया गया है। सामान्य वेरिएंट के मुकाबले इसमें कुछ नए फीचर्स और खासियतों को दिया गया है।
क्या है खासियत
Citroen C3 Sport में कई नए फीचर्स को दिया गया है। इसमें नया गार्नेट रेड कलर दिया गया है, जो कार को बोल्ड और डायनामिक लुक देता है। इसमें फ्रंट बम्पर, बोनट, रूफ, टेलगेट, और डोर के निचले हिस्से पर स्पोर्ट्स डुअल-टोन डेकल्स लगाए गए हैं। इसमें C3 Sport बैजिंग भी दी गई है।
इंटीरियर भी है खास
इसमें ब्लैक और रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। सीट्स पर नई ब्लैक और रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री है, जिसपर ‘Sport’ बैजिंग है। ड्राइविंग अनुभव को और स्पोर्ट्सी बनाने के लिए मेटल पैडल्स को शामिल किया गया है। इसमें रेड ‘सिट्रोएन’ लोगो के साथ ब्लैक फैब्रिक मैट्स दिया गया है। इसके साथ ही सीट बेल्ट कुशन्स और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
कैसे हैं फीचर्स
Citroen C3 Sport को ऑप्शनल टेक किट के साथ ऑफर (C3 Sport features) किया गया है। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर, डैशकैम, सात इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, 4 स्पीकर्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और पावर विंडोज जैसे फीचर्स को दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, टीपीएमएस, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, रियर पार्किंग कैमरा को भी दिया गया है।
कितना दमदार इंजन
Citroen C3 Sport में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 82 PS और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 110 PS और 190 Nm (मैनुअल) / 205 Nm (ऑटोमेटिक) का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन दिया गया है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इसमें 6.44 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर (Citroen C3 price India) किया जा रहा है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.21 लाख रुपये तक है। सामान्य वेरिएंट के मुकाबले स्पोर्ट वर्जन की एक्स शोरूम कीमत 21 हजार रुपये ज्यादा है।
किनसे है मुकाबला
सिट्रॉएन सी3 को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला Maruti Wagon R, Maruti Celerio, Maruti Swift, Hyundai Grand Nios i10, Tata Tiago जैसी कारों के साथ होता है।
यह भी पढ़ें- Citroen e-Spacetourer: दमदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक MPV, क्या भारत में होगी लॉन्च?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।