Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen e-Spacetourer: दमदार फीचर्स और जबरदस्त रेंज के साथ यह इलेक्ट्रिक MPV, क्या भारत में होगी लॉन्च?

    फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल Citroen की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्‍द ही लग्‍जरी इलेक्‍ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में नई गाड़ी के तौर पर Citroen e-Spacetourer को लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें कैसे फीचर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Mon, 07 Jul 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Citroen e-Spacetourer को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है?

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लग्‍जरी इलेक्‍ट्रिक एमपीवी सेगमेंट में सिट्रॉएन की ओर से नई गाड़ी को लॉन्‍च किया जा सकता है। यह Citroen e-Spacetourer नाम से आ सकती है। इसमें किस तरह के फीचर्स और रेंज को दिया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आ सकती है Citroen e-Spacetourer

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिट्रॉएन की ओर से जल्‍द ही नई गाड़ी को लॉन्‍च किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इसे इलेक्‍ट्रिक लग्‍जरी एमपीवी सेगमेंट में लाया जा सकता है। इस गाड़ी को दुनिया के कई देशों में Citroen e-Spacetourer नाम से ऑफर किया जाता है।

    ईवी वर्जन होगा पेश

    कई देशों में इसे ICE वर्जन में भी ऑफर किया जाता है। लेकिन भारत में इसे सिर्फ ईवी सेगमेंट में ही लाया जा सकता है। हांलाकि अभी निर्माता की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

    क्‍या है खासियत

    Citroen e-Spacetourer में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 16 इंच स्‍टील रिम व्‍हील, ऑटो हेडलाइट्स, ऑटो वाइपर, ब्‍लूटूथ टेलीफोन कनेक्‍टिविटी, वायरलेस मिरर स्‍क्रीन, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 10 इंच एचडी स्‍क्रीन, चार स्‍पीकर, चार ट्विटर ऑडियो सिस्‍टम, एसी, इलेक्‍ट्रिक और हीटेड डोर मिरर, 10 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, रियर पार्किंग असिस्‍ट, ट्विन स्‍लाइडिंग रियर डोर, एबीएस, ईबीडी, क्रूज कंट्रोल, हिल स्‍टार्ट असिस्‍ट, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, टीपीएमएस जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं।

    कितनी है रेंज

    निर्माता की ओर से Citroen e-Spacetourer में 49 और 75 kWh की क्षमता की बैटरी के विकल्‍प दिए जाते हैं। जिससे इसे सिंगल चार्ज में 215 किलोमीटर से 455 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

    कितनी होगी कीमत

    निर्माता की ओर से अभी इसके लॉन्‍च को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में कीमत की जानकारी लॉन्‍च के बाद ही दी जा सकती है। फिलहाल इसे ब्रिटेन सहित कई यूरोपिय देशों में ऑफर किया जाता है। ब्रिटेन में इसकी कीमत 44.56 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 64.69 लाख रुपये तक है।

    किनसे होगा मुकाबला

    अगर इसे भारत में लॉन्‍च किया जाता है तो इसका बाजार में MG M9 से सीधा मुकाबला होगा। इसके अलावा इसे BYD eMAX7 और Kia Carnival जैसी लग्‍जरी एमपीवी से भी चुनौती मिल सकती है।