Citroen Aircross को खरीदना हुआ महंगा, 13 हजार रुपये तक बढ़ गए दाम, जानें किस वेरिएंट में कितनी हुई बढ़ोतरी
Citroen Price Hike In April 2025 फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता Citroen की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से April 2025 में अपनी गाड़ी Citroen Aircross की कीमत बढ़ा दी गई है। कीमत बढ़ने के बाद किस वेरिएंट को किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Aircross को ऑफर किया जाता है। April 2025 से इस गाड़ी को खरीदना महंगा हो गया है। सिट्रॉएन की ओर से Citroen Aircross की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की गई है। किस वेरिएंट के दाम में कितना बदलाव (Citroen Car Price Hike) किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
महंगी हुई Citroen Aircross
सिट्रॉएन की ओर से एसयूवी सेगमेंट में Citroen Aircross को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से एसयूवी की कीमत बढ़ा दी गई है। जानकारी के मुताबिक इसकी कीमतों में 13 हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। हालांकि सभी वेरिएंट्स की कीमतों को नहीं बढ़ाया गया है।
किस वेरिएंट की कितनी बढ़ी कीमत
जानकारी के मुताबिक एसयूवी के बेस वेरिएंट You की कीमत में सबसे ज्यादा 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसे अब 8.62 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके बाद सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किए जाने वाले Plus की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसे अभी भी 9.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके बाद टर्बो पेट्रोल इंजन वाले Plus 5 str, Plus 7 str की कीमत में चार हजार रुपये बढ़ाए गए हैं। Max 5 str और 7 str की कीमतों में पांच हजार रुपये बढ़ाए गए हैं।
टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत में भी चार से पांच हजार रुपये तक बढ़ाए गए हैं। ऑटोमैटिक के Plus 5 str की कीमत को चार हजार रुपये बढ़ाया गया है। इसके अलावा अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमत में पांच हजार रुपये बढ़ाए गए हैं।
कितनी हुई कीमत
Citroen Aircross एसयूवी के बेस वेरिएंट की नई कीमत 8.62 लाख रुपये हो गई है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत को 14.59 लाख रुपये रखा गया है।
किनसे है मुकाबला
फ्रांस की वाहन निर्माता सिट्रॉएन की ओर से एयरक्रॉस एसयूवी को पांच और सात सीटों के विकल्प के साथ ऑफर किया जाता है। इसे मिड साइज एसयूवी के तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। इसका बाजार में सीधा मुकाबला Hyundai Creta, Honda Elevate, Maruti Suzuki Grand Vitara, Toyota Hyryder, MG Hector, Mahindra Scorpio, Tata Harrier, Kia Seltos जैसी एसयूवी के साथ होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।