Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen ने Dark Edition में लॉन्‍च कर दीं एक नहीं तीन-तीन कारें, जानें क्‍या है खासियत और कितनी होगी कीमत

    फ्रांस की प्रमुख वाहन‍ निर्माताओं में शामिल Citroen की ओर से भारतीय बाजार में भी कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही तीन कारों को Dark Edition में लॉन्‍च किया गया है। सिट्रॉएन की किन कारों को नए एडिशन (Citroen Dark Edition Models) के साथ लाया गया है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 10 Apr 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    Citroen की ओर से किन कारों को Dark Edition के साथ लॉन्‍च किया गया है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen की ओर से अपनी कारों को Dark Edition के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है। किन कारों को इस एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। किस तरह के फीचर्स इनमें दिए गए हैं। किस कीमत पर इन कारों को नए एडिशन (Citroen Dark Edition Models) के साथ खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिट्रॉएन लाई Dark Edition

    सिट्रॉएन की ओर से अपनी कारों को डार्क एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से तीन कारों को इस एडिशन के साथ पेश किया गया है। जिनमें Citroen C3, Citroen Aircross और Citroen Basalt शामिल हैं। इन कारों को सिट्रॉएन के ब्रान्‍ड अंबेसडर MS Dhoni ने लॉन्‍च किया है। खास बात यह है कि इस डार्क एडिशन की लिमिटेड यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी, लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस एडिशन की कितनी यूनिट्स को बनाया जाएगा।

    क्‍या है खासियत

    सिट्रॉएन की डार्क एडिशन के साथ इन कारों को सिर्फ टॉप वेरिएंट के साथ ही दिया जाएगा। इनके एक्‍सटीरियर में पर्ला नेरा ब्‍लैक पेंट का उपयोग किया गया है। Citroen C3 के डार्क एडिशन में डार्क क्रोम ग्रिल के साथ लोगो, डार्क एडिशन बैजिंग, रेड स्टिच के साथ लैदरेट स्‍टेयरिंग व्‍हील, ग्‍लॉसी ब्‍लैक एसेंट्स के साथ एसी वेंट और गियर लीवर, सीट कवर, एंबिएंट और फुटवेल लाइट, इलूमिनेटिड सिल प्‍लेट को दिया गया है।

    Citroen Basalt के Dark Edition में डार्क क्रोम ग्रिल के साथ लोगो, डार्क एडिशन बैज, हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक गियर लीवर, लावा रेड डीटेलिंग, ब्‍लैक्‍ड आउट कंसोल, साइड बॉडी मोल्‍डिंग इंसर्ट, एंबिएंट लाइट, फुटवेल लाइट, इलूमिनेटिड सिल प्‍लेट को दिया गया है।

    Citroen Aircross के Dark Edition में भी डार्क क्रोम ग्रिल के साथ लोगो, डार्क बैजिंग, हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक गियर लीवर, लावा रेड इंसर्ट के साथ सीट और डोर आर्मरेस्‍ट, एंबिएंट लाइट, फुटवेल लाइट, सीटबेल्‍ट कुशन, इलूमिनेटिड सिल प्‍लेट को दिया गया है।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Citroen C3 के डार्क एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू जो 10.19 लाख रुपये तक होगी। Citroen Basalt कूप एसयूवी के डार्क एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 12.80 लाख रुपये से 14.10 लाख रुपये के बीच होगी। Citroen Aircross को 13.13 लाख रुपये से 14.27 लाख रुपये के बीच की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

    कब से शुरू होगी डिलीवरी

    सिट्रॉएन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तीनों कारों के डार्क एडिशन की डिलीवरी को भी 10 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिया गया है।