Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chevrolet Cruze फिर कर रही लौटने की तैयारी, इन देशों में होगी सबसे पहले लॉन्‍च

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:59 AM (IST)

    Chevrolet Cruze अमेरिकी वाहन निर्माता शेवरलेट की ओर से दुनिया के कई देशों में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जल्‍द ही अपनी सेडान कार क्रूज को फिर से लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस तरह के फीचर्स के साथ इस गाड़ी को ऑफर किया जाएगा। किन देशों में इस गाड़ी का सबसे पहले लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Chevrolet Cruze को मिडल ईस्‍ट देशों में जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनिया के कई देशों में कारों की बिक्री करने वाली अमेरिकी वाहन निर्माता Chevrolet की ओर से जल्‍द ही मिड साइज सेडान कार के तौर पर Chevrolet Cruze को फिर से लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार को किस तरह के फीचर्स के साथ ऑफर किया जाएगा। इसमें कितना दमदार इंजन मिलेगा। किन देशों में इसे जल्‍द लॉन्‍च किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्‍द आएगी Chevrolet Cruze

    शेवरलेट की ओर से ऑफर की जाने वाली क्रूज सेडान कार को फिर से लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मिड साइज सेडान कार को कुछ देशों में जल्‍द ही लॉन्‍च किया जा सकता है।

    किन देशों में होगी लॉन्‍च

    रिपोर्ट्स के मुताबिक शेवरेट की ओर से क्रूज सेडान कार को मिडल ईस्‍ट देशों में जल्‍द लॉन्‍च किया जा सकता है। इनमें ईराक, बहरीन, कतर, कुवैत, ओमान, जॉर्डन, लेबनान, केएसए जैसे देश शामिल हैं।

    क्‍या होगी खासियत

    शेवरेट की ओर से 2026 क्रू्ज को हाल में ही पेश किया है। इसमें कई बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद यह गाड़ी पहले से ज्‍यादा बेहतर हो गई है। नई क्रूज में निर्माता की ओर से काले रंग की हनीकॉम्‍ब स्प्लिट ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, ड्यूल एलीमेंट एलईडी टेललाइट, 16 इंच एल्‍यूमिनियम अलॉय व्‍हील्‍स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, छह स्‍पीकर ऑडियो‍ सिस्‍टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, लेदरेट सीट्स, सनरूफ, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्‍टार्ट/स्‍टॉप, एयरबैग, रियर व्‍यू कैमरा, क्रूज कंट्रोल, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 111 बीएचपी पावर और 141 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलेगा। इसमें छह स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी दिया जाएगा।

    कितने रंगों में होगी ऑफर

    शेवरलेट की ओर से इसे चार रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया जाएगा। जिनमें  एबेलोन व्हाइट ट्राइकोट, ब्लैक केटल मेटैलिक, शार्कस्किन मेटैलिक और रिप टाइड ब्लू मेटैलिक शामिल हैं। सेडान कार को एलएस और एलटी वेरिएंट्स के विकल्‍प में ऑफर किया जाएगा।

    क्‍या भारत में होगी लॉन्‍च?

    शेवरलेट की ओर से कुछ साल पहले तक भारतीय बाजार में इस गाड़ी की बिक्री की जाती थी। लेकिन कम बिक्री के कारण निर्माता की ओर से भारत में अपने व्‍यवसाय को बंद कर दिया गया था। ऐसे में इस गाड़ी को तब तक भारत में ऑफर नहीं किया जा सकता, जब तक निर्माता फिर से भारत में अपनी बिक्री को शुरू न करें।