गाड़ी स्टॉर्ट करने से पहले ये 5 चीज जरूर करें चेक, बीच रास्ते में नहीं होंगे परेशान
कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय गाड़ी खड़ी रहने पर नीचे इंजन के आस-पास जानवर बैठ जाते हैं। अगर आप गाड़ी के बोनट को खटखटाते हैं तो अगर नीचे कोई जानवर हो ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब भी आप अपनी गाड़ी स्टार्ट करने जाएं तो उसके पहले मात्र 2 मिनट का समय निकालकर पूरी गाड़ी को एक सरसरी निगाहों से चेक कर लें। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन पांच जरूरी चीजों के बारे में जिसको तब फॉलो करना चाहिए जब आप अपनी गाड़ी को स्टार्ट करके किसी गंतव्य के लिए निकल रहे हो।
.jpg)
बोनट करें चेक
सबसे पहले आप गाड़ी के बोनट को बाहर से खटखटाएं। कई बार ऐसा होता है कि लंबे समय गाड़ी खड़ी रहने पर नीचे इंजन के आस-पास जानवर बैठ जाते हैं। अगर आप गाड़ी के बोनट को खटखटाते हैं तो अगर नीचे कोई जानवर होगा तो उसे भागने का मौका मिल जाएगा।
(1).jpg)
टायर्स को करें चेक
गाड़ी के अंदर प्रवेश करने से पहले आप चारों टायरों पर एक बार अपनी नजर फैला लें। सुनिश्चित करें कि उसमें हवा कम तो नहीं है या फिर पंचर तो नहीं है। उसके बाद ही आप गाड़ी के अंदर प्रवेश करें।
डैशबोर्ड पर नजर घूमाएं
गाड़ी स्टार्ट करने के बाद एक नजर गाड़ी के डैशबोर्ड पर जरूर डालें। अगर कोई वार्निंग लाइट जलती है तो उसपर गौर करें। गाड़ी में कितना फ्यूल है उसपर ध्यान जरूर दें।
केबिन में अनवांटेड आवाज को नोटिस करें
जब भी आप गाड़ी के अंदर बैठकर ड्राइव कर रहे होते हैं तो उस समय केबिन के अंदर से आने वाली आवाज को जरूर नोटिस करें और उस आवाज को बंद करने की कोशिश करें। अधिकतर बार केबिन के अंदर से आवाज सीट बेल्ट के साइड में टकराने से या फिर गाड़ी के साइड में खाली बोतल या सिक्के रखने से आती है। ऐसे में उस आवाज को पहचान कर उसे ठीक करें और एक अच्छे ट्रिप का आनंद लें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।