Car Maintenance से जुड़े हैं कई तरह के Myth, इन्हें जान लीजिए; नहीं तो बेकार जाएगी मेहनत की कमाई
Car Maintenance से जुड़े कुछ Myth बहुत समय से चले आ रहे हैं। क्या आपको पता है कि Car Maintenance ये संबंधिक कुछ सलाह मानना आपके लिए केवल पैसे की बर्बा ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब हम अपनी कार को सर्विस कराने जाते हैं तो हमें कई सलाह दी जाती हैं। अगर आप अपनी कार में ये करेंगे तो अच्छा रहेगा, ये कर लीजिए तो कार की लाइफ बढ़ जाएगी। क्या आपको पता है कि कुछ सलाह मानना आपके लिए केवल पैसे की बर्बादी हो सकता है। आज के इस लेख में हम आपको इस बारे में ही बताने वाले हैं। आइए उन 5 चीजों के बारे में जान लेते हैं जो सरासर मिथ हैं।

सभी Tyres एक साथ बदलें
कई बार सर्विस कराते समय आपको सलाह दी जाती होगी कि कार के सभी टायरों को एक बार में बदलने की जरूरत है। यह पूरी तरह मिथ है। सच्चाई यह है कि आपको अपनी कार के चारों टायर एक साथ बदलने की जरूरत नहीं है। समय-समय पर टायरों की जांच करते रहिए, अगर इनमें कोई दिक्कत नजर आती है तभी बदलवाएं। आप 4 में से खराब हुए 1 टायर को भी बदल सकते हैं। इससे आपकी कार को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
AC बंद करने से माइलेज बढ़ जाएगा
लोग सलाह देते हैं कि अगर आप AC बंद करके खिड़की खुली रखते हैं तो कार का माइलेज बढ़ जाएगा। इसमें कुछ सच्चाई भी है लेकिन पूरी तरह से नहीं। होता क्या है, जब हम कार की कांच खोल देते हैं तो हवा का दाब बढ़ने की वजह से इंजन पर ज्यादा जोर पड़ता है। अगर सच में AC बंद करके माइलेज बढ़ाना है तो कार की खिड़की न खोलें।
(3).jpg)
5000 किलोमीटर चलने के बाद Engine Oil बदल दीजिए
ऐसा कहना गलत नहीं है कि कार के 5000 किलोमीटर चलने के बाद इसका Engine Oil बदल देना चाहिए। कार का इंजन ऑयल बदलते समय कुछ चीजें की जांच करनी होती है। अगर आपको लगता है कि इंजन ऑयल 5000 किलोमीटर चलने के बाद भी सही है तो आप कुछ समय तक और उपयोग करके पैसा बचा सकते हैं। इंजन ऑयल के बारे में पूरी तरह से जानने के लिए यहां क्लिक करिए।

Premium petrol और diesel ज्यादा बेहतर
कई बार आपने लोगों से सुना होगा कि Premium petrol और diesel सामान्य ईंधन की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं। लेकिन यह एक लंबे समय से चला आ रहा मिथक है। Premium Fuel से वाहन के इंजन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता है जबकि आपकी खर्चा बढ़ जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।