Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Engine Oil Replacement: कब बदलें बाइक का इंजन ऑयल? इन आसान तरीकों से करिए पता

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 06 Apr 2023 08:50 PM (IST)

    Engine Oil बाइक के इंजन को हमेशा सही रखना है तो इसके इंजन के लुब्रिकेंट को समय-समय पर बदलते रहें। कुछ मोटरसाइकिल भी कारों की तरह डिपस्टिक के साथ आती हैं। वहीं कुछ तेल के स्तर की जांच करने के लिए एक विंडो के साथ आती हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    how to know when your bike needs to change the Engine Oil

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। किसी भी कार या बाइक का इंजन उसका दिल होता है। इसको भी समय-समय पर देखभाल की जरूरत पड़ती है। इसको सही रखने के लिए लुब्रिकेंट की जरूरत होती है। अगर आपको अपनी बाइक के इंजन को हमेशा सही रखना है तो इसके लुब्रिकेंट को समय-समय पर बदलते रहें। अब आप पूछेंगे कि इसे कब और कैसे बदलना है? हम अपने इस लेख में आपको यही बताने जा रहे हैं कि कैसे पता करें कि आपकी बाइक का इंजन ऑयल बदलने की आवश्यकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन  का ज्यादा आवाज करना

    अगर आपकी बाइक का इंजन एकदम से ज्यादा आवाज करने लगता है तो ऐसी स्थिति में बाइक का इंजन ऑयल बदलने की आवश्यकता हो सकती है। फ्रेस लुब्रिकेंट इंजन के अंदर मौजूद पुर्जों को चिकना रखता है। समय के साथ लुब्रिकेंट अपनी क्षमता खो देता है और इसी वजह से इंजन ज्यादा आवाज करने लगता है।

    इंजन ऑयल काला या किरकिरा होना

    कुछ मोटरसाइकिल भी कारों की तरह डिपस्टिक के साथ आती हैं। वहीं कुछ तेल के स्तर की जांच करने के लिए एक विंडो के साथ आती हैं। आप अपनी बाइक में डले इंजन ऑयल की समय-समय पर जांच करते रहें। शुरुआत में ये ऑयल हल्के भूरे रंग के साथ पारभासी होता है। समय के साथ यह काला और गाढ़ा हो जाता है। आप अपनी उंगली पर थोड़ा सा तेल लेकर और दूसरी उंगली से रगड़ कर तेल के गाढ़ेपन की जांच कर सकते हैं। यदि तेल चिकना नहीं है और यह किरकिरापन या कणों से भरा हुआ लगता है तो सुनिश्चित करें कि यह दूषित हो गया है और इसे जल्द ही बदल देना चाहिए।

    न्यूनतम स्तर से नीचे चले जाना

    लगभग सभी बाइक्स में इंजन ब्लॉक के किनारे स्थित इंजन ऑयल स्तर की जांच करने के लिए एक छोटी सी विंडो दी जाती है। यदि आपको लगता है कि विंडो में इंजन ऑयल का स्तर न्यूनतम निशान से नीचे है तो समझ जाइए कि इंजन ऑयल को टॉप अप करने का समय आ गया है।

    डैशबोर्ड वार्निंग लाइट

    आजकल सभी बाइक्स सेंसर्स से लैस होती हैं। बाइक के इंजन में सेंसर लगे होते हैं जो आपकी मोटरसाइकिल के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर लुब्रिकेंट कम होने की स्थिति में वार्निंग लाइट देते हैं। ऐसी स्थिति में आप समझ जाइए कि बाइक में इंजन ऑयल की पर्याप्त स्थिति नहीं है। ऐसी स्थिति में आप इंजन ऑयल बदल दीजिए।