Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Car Launch: अगले महीने आ रही हैं ये बेहतरीन एसयूवी, Honda Elevate से लेकर Hyundai Exter लिस्ट में शामिल

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Tue, 23 May 2023 03:23 PM (IST)

    New Cars Launch in June 2023 in India देश में Maruti Suzuki Jimny Honda Elevate और Hyundai Exter जैसी तीन एसयूवी कार लॉन्च हो रही हैं। उम्मीद है कि SUVs को जून के पहले या दूसरे महीने में पेश कर दिया जाएगा। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Cars Launching In June 2023 Honda Elevate Hyundai Exter and Maruti Jimny

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में लगतार एसयूवी कारों की मांग बढ़ रही है। ऐसे में कार निर्माता कंपनियां भी इस सेगमेंट में विस्तार करने की योजना बना रही हैं। अगले महीने देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनियां 3 नई एसयूवी कार लॉन्च करने जा रही हैं। इनमें Maruti Suzuki Jimny, Honda Elevate और Hyundai Exter जैसी कारों के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि इन तीनों कारों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। आइए, भारतीय बाजार में जल्द पेश की जाने वाली इन तीनों एसयूवी कारों के बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki jimny

    देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी इस लाइफस्टाइल एसयूवी कार को अगले माह लॉन्च करने जा रही है। जिम्नी को आधिकारिक तौर पर जून के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि लॉन्च से पहले ही इसकी 30,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। पांच दरवाजों वाली ये ऑफ-रोड एसयूवी लॉन्च होने के बाद Mahindra Thar और Force Gurkha को टक्कर देगी। Brezza, Grand Vitara और Fronx के बाद कार निर्माता की यह चौथी नई पीढ़ी की कॉम्पैक्ट या मध्यम आकार की SUV होने वाली है।

    जिम्नी ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में डेब्यू किया था। इस SUV को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा जो ट्रांसमिशन विकल्प के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 4-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के साथ आएगा। ये इंजन अधिकतम 103 bhp की पावर और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा। आपको बता दें कि जिम्नी Maruti Suzuki की नवीनतम AllGrip Pro 4X4 तकनीक से लैस है।

    Honda Elevate SUV

    भारतीय कार बाजार को जल्द ही Honda Elevate के नाम से एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी मिलने जा रही है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस को टक्कर देना वाली है। होंडा इसे आधिकारिक तौर पर 6 जून को लॉन्च करने जा रही है। Honda Elevate SUV एक छोटे सनरूफ, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना और बॉडी कलर्ड ORVMs के साथ आएगी।

    इसमें पीछे की तरफ Elevate की बैजिंग के साथ टेललाइट्स को जोड़ने वाली एक एलईडी स्ट्रिप मिलेगी। आपको बता दें कि एलीवेट एसयूवी को 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो नई पीढ़ी की होंडा सिटी में दिया गया है। इस SUV को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ भी पेश किया जा सकता है जबकि इसके हाई वेरिएंट में ADAS फीचर्स भी मिल सकते हैं।

    Hyundai Exter SUV

    कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में प्रवेश करने के लिए अपनी Hyundai Exter को पेश करने जा रही है। भारत में कंपनी इसे अगले महीने की शुरुआत में लॉन्च करने जा रही है। Hyundai ने पहले ही अपनी Exter SUV को 11,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है।

    इस SUV को पांच वेरिएंट्स - EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect में पेश किया जाएगा। इसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के विकल्प के साथ 1.2-एल कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) सहित तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।