सबसे अधिक वेटिंग पीरियड वाली गाड़ियों की लिस्ट, Innova से लेकर Thar तक के नाम शामिल
अगर आप इनोवा हाईक्रॉस खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कम से कम 2 साल का इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इनोवा हाईक्रॉस की वेटिंग पीरियड 24 महीने तक की है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस समय भारत में कई ऐसे पॉपुलर कारें हैं, जिनको खरीदने के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अगर आप कोई नई कार करना चाहते हैं और आप जानना चाहते हैं कि आप जिस कार को खरीदना चाहते हैं उसका वेटिंग पीरियड कितना है तो आप सही जगह पर है।
आपको इस खबर के माध्यम से काफी हेल्प मिल सकती है, क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं टॉप उन टॉप 7 गाड़ियों के बारे में जिनका अप्रैल 2030 में सबसे अधिक वेटिंग पीरियड है।
इनोवा हाइक्रॉस
पहले नंबर पर आती है इनोवा हाईक्रॉस। इनोवा हाईक्रॉस को पिछले साल लांच किया गया था, लॉन्च के बाद से ही इस गाड़ी की बहुत तगड़ी डिमांड है। अगर आप इनोवा हाईक्रॉस खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कम से कम 2 साल का इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इनोवा हाईक्रॉस की वेटिंग पीरियड 24 महीने तक की है। हालांकि यह वेटिंग पीरियड वैरीएंट के अनुसार भिन्न हैं।
टोयोटा हाइराइडर
एक और कार जो हाई वेटिंग पीरियड के लिस्ट में शामिल है उसका नाम है टोयोटा हाइराइडर। इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको कम से कम 20 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि इसकी जो वेटिंग पीरियड है वह वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग पाई जा सकती हैं। इस गाड़ी की इंडियन मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है।
महिंद्रा थार
अगर आप थार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए आपको थोड़ा सा वेट करना पड़ सकता है। थार का जो वेटिंग पीरियड है वह लगभग 18 महीने के आसपास है। मतलब ये है कि आपको थार खरीदने के लिए डेढ़ साल से भी अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।
महिंद्रा एक्सयूवी 700
महिंद्रा एक्सयूवी 700 अगर आप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो, इसके लिए आपको कम से कम 12 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
किआ कैरेंस
किआ कैरेंस को पिछले साल लॉन्च किया था। काफी किफयाती दाम में लॉन्च होने के बाद ये गाड़ी काफी चर्चा में रही थी। इसका वेटिंग पीरियड 12 महीने तक की है।
मारुति ब्रेजा
मारुति ब्रेजा को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो कम से कम 10 महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इसको पिछले साल ही अपग्रेड किया गया है
मारुति ग्रांड विटारा
साल 2022 में मारुति विटारा को लांच किया था। लॉन्च के बाद मार्केट में अच्छी खासी डिमांड होने लगी। मारुति ब्रेजा के समान ही इसको खरीदने के लिए आपको 10 महीने तक इंतजार करना पड़ सकता है
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।