भारतीय बाजार में अधिक बूट के साथ आती हैं ये कारें, Maruti से लेकर Honda तक शामिल
अगर आपका बजट 10 लाख रुपये तक का है। तो आज हम अधिक बूट सेप्स के साथ आने वाली कारों की लिस्ट लेकर आए हैं।भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। Honda Amaze एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस कार में 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में डीजल और पेट्रोल दोनों का ऑप्शन मिलता है। (जागरण फोटो)
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आप अपने लिए एक फैमली कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी अधिक बूट स्पेस वाली तो आज हम आपके लिए कारों की लिस्ट लेकर आए हैं। इन कारों की बजट 10 लाख रुपये तक का है। चलिए देखते हैं इन कारों में क्या कुछ खास है।
Maruti Baleno
भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस प्रीमियम हैचबैक कार की कीमत 6.49 लाख रुपये है। इस कार में 318 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ये कार 1.2 लीटर का ड्यूल जेट VVT पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार में सीएनजी का भी ऑप्शन आता है। फीचर्स के तौर पर 360-डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले मिलता है।
Maruti WagonR
भारतीय बाजार में ये सबसे अधिक बिकने वाली कार में से एक है। इस कार में 341 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल के दो इंजन ऑप्शन मिलता है। कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है। इसमें भी आपको सीएनजी का ऑप्शन मिलता है। इस कार की कीमत 5.47 लाख रुपये है। मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग मिलता है।
kia sonet
इंडियन मार्केट में ये कार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें 392 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जिसमें आप आराम से कई समान रख सकते हैं। फीचर्स के तौर पर इस कार में कनेक्टेड कार टेक, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग मिलता है। इस कार की कीमत 7.49 लाख रुपये है।
Honda Amaze
ये एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस कार में 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में डीजल और पेट्रोल दोनों का ऑप्शन मिलता है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.65 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।